'Finally' टीम इंडिया को मिला विराट कोहली का तगड़ा रिप्लेसमेंट, पाकिस्तान के खिलाफ तो धारण कर लेता रौद्र रूप

Published - 28 Sep 2025, 02:59 PM | Updated - 28 Sep 2025, 11:36 PM

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय तक विराट कोहली (Virat Kohli) पर निर्भरता रही, जो न सिर्फ रन बनाते थे बल्कि विपक्ष को मानसिक रूप से भी हरा देते थे। वह हर बार बड़े मंच पर खड़ा होकर अपनी टीम को जीत की ओर ले जाते थे।

लेकिन समय ने करवट ली और अब वही सवाल हर जगह उठने लगा है कि आखिर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया में जगह कौन लेगा? इसी बीच अब एक नया सितारा उभर कर सामने आया है, जिसे किंग कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है।

विराट कोहली का बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन?

विराट कोहली (Virat Kohli) की विरासत इतनी विशाल है कि किसी भी युवा बल्लेबाज़ के लिए उनकी जगह लेना आसान नहीं। लेकिन क्रिकेट में यही चक्र चलता रहता है — एक युग खत्म होता है और दूसरा शुरू होता है। टी20 फॉर्मेट में भारत को लंबे समय से एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो मिडिल ऑर्डर में मजबूती दे सके, पारी को संभाल सके और जरूरत पड़ने पर मैच का रुख बदल दे।

यही जिम्मेदारी अब तिलक वर्मा निभाते दिख रहे हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ की तकनीक, शॉट सिलेक्शन और शांत स्वभाव उन्हें खास बनाते हैं। शुरुआती टी20 करियर में ही उनका औसत 45 से ऊपर है, जो बताता है कि वह स्थिरता लाने की क्षमता रखते हैं।

अपनी बल्ले का साबित किया है जोहर

तिलक वर्मा ने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। एशिया कप 2025 में उनकी पारियां 30 और 31 रनों तक ही सीमित रहीं। यह स्कोर भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) जैसी विराटता नहीं दिखाते, लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने यह रन बनाए, उससे उनके आत्मविश्वास और क्षमता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

दरअसल, पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ खेलना हमेशा दबाव का खेल होता है। ऐसे माहौल में युवा खिलाड़ी अकसर नर्वस हो जाते हैं। लेकिन तिलक ने सीमित मौकों में दिखाया कि वह घबराने वालों में से नहीं हैं। चाहे शाहीद अफरीदी जैसे गेंदबाज़ हों या पाकिस्तान के तेज़ अटैक, तिलक ने बैकफुट पर जाकर शॉट लगाए और अपनी सहजता बरकरार रखी।

क्यों तिलक वर्मा हैं Virat Kohli के असली उत्तराधिकारी?

  • स्थिरता और संयम – विराट कोहली (Virat Kohli) की सबसे बड़ी ताकत यह रही कि वह रन चेज़ के मास्टर रहे। तिलक भी अब धीरे-धीरे उसी दिशा में बढ़ रहे हैं।

  • बाएं हाथ का फायदा – बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अक्सर विपक्षी गेंदबाज़ों के लिए अलग चुनौती बन जाते हैं। तिलक इस फायदे को सही तरह से इस्तेमाल करना जानते हैं।

  • दबाव में अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता – तिलक वर्मा के पास विराट कोहली (Virat Kohli) के जैसे दबाव की स्थिति में दमदार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। इसका नमूना एशिया कप 2025 में भी देखना को मिला था. सुपर में भले ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी पारी न खेली हो, लेकिन जब टीम को उनसे दमदार पारी की उम्मीद थी तो शानदार बल्लेबाजी कर भारत को मुश्किल स्थिति से निकाला है।

  • निरन्तरता – विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह ही तिलक फिटनेस और डेडिकेशन पर फोकस करते हैं, जो उन्हें आने वाले वर्षों में निरंतरता देगा।

तिलक वर्मा का इंटरनेशनल और आईपीएल करियर

तिलक वर्मा ने बहुत कम समय में ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में अपनी मजबूत पहचान बना ली है। वनडे में भले ही उन्हें अब तक सिर्फ चार मैच मिले हैं जिनमें 68 रन ही बना पाए, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है।

31 मैचों में 893 रन, 49.61 का औसत और 150 से ऊपर का स्ट्राइक रेट उन्हें इस फॉर्मेट में भारत का भरोसेमंद बल्लेबाज साबित करता है। उनकी दो शतक और तीन अर्धशतक यह दिखाते हैं कि वह बड़े मुकाबलों में मैच जीताने की क्षमता रखते हैं।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्हें चमकने का सबसे बड़ा मंच दिया, जहां उन्होंने 54 मैचों में 1499 रन बनाए और 144 की स्ट्राइक रेट के साथ लगातार टीम के लिए योगदान दिया। आईपीएल और टी20I दोनों में उनके प्रदर्शन से यह साफ है कि तिलक वर्मा भविष्य में भारतीय मिडिल ऑर्डर के स्तंभ बन सकते हैं।

ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 फाइनल से पहले टीम में आया भूचाल, इस दिग्गज ने अचानक इस्तीफा देकर चौंकाया

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli IND vs PAK Tilak Varma

तिलक वर्मा भारत के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं, जो टी20 और आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।

तिलक वर्मा ने आईपीएल में 54 मैचों में 1499 रन बनाए हैं और इंटरनेशनल टी20 में 31 मैचों में 893 रन बनाए हैं। दोनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।