आखिरकार कोच रवि शास्त्री को करना पड़ा खुलासा, बताया- क्यों धोनी ने ली अंपायर से बॉल
Published - 19 Jul 2018, 10:21 AM

पिछले कई दिनों से पूर्व भारतीय कप्तान के सन्यास लेने की बात जोर पकड़ रही थी। एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में मैच के अंत मे अंपायर से बॉल लेने के मामले के बाद धोनी के सन्यास की बातें होना शुरू हुई थी।
लेकिन टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने से जुड़ी तमाम अटकलों को सिरे से खारिज किया है. शास्त्री का यह बयान सोशल मीडिया पर इन चर्चाओं के जोर पकड़ने के बाद आया है कि धोनी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से जल्द ही संन्यास लेने वाले हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के तीसरे वनडे मैच के बाद धेानी के अम्पायर से मैच बॉल लेने के बाद यह चर्चाएं शुरू हुई थी. ट्विटर पर इसे लेकर कई क्रिकेटप्रेमियों के कमेंट भी आए थे. बहरहाल, कोच शास्त्री ने इस तरह की तमाम चर्चाओं को बकवास बताया है.
कोच शास्त्री ने मीडिया दसे बात करते हुए बताया कि "एमएस (धोनी) दरअसल गेंद गेंदबाजी कोच भारत अरुण को दिखाने के लिए ले रहे थे। वह उन्हें गेंद की हालत को दिखाना चाहते थे, जिससे उन्हें आइडिया मिल सके कि गेंद की कंडिशन क्या है और वहां उसके साथ किस तरह खेलना चाहिए था।" उन्होंने आगे कहा, 'यह बकवास है। धोनी कहीं नहीं जा रहे हैं।' दूसरी ओर, धोनी के करीबियों ने भी धोनी के संन्यास से इनकार किया है।'
गौरतलब है कि धोनी वर्ष 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं और फिलहाल केवल टी20 और वनडे इंटरनेशनल में खेल रहे हैं. धोनी ने 321 वनडे मैचों में अब तक 10046 रन बनाए हैं और उनका औसत 51.25 का है. इसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं. 93 टी20 इंटरनेशनल मैचों में महेंद्र सिंह धोनी के खाते में 1487 रन हैं. टी20 इंटरनेशनल में धोनी का बल्लेबाजी औसत 37.17 का है और वे दो अर्धशतक बना चुके हैं.