विश्वकप 2019 में जोस बटलर बदलेंगे अपने बल्ले पर लिखा स्लोगन, जानिए क्या होगा नया स्लोगन

Published - 13 Jul 2018, 09:05 AM

खिलाड़ी

एक बार फिर जोस बटलर अपने बल्ले पर स्लोगन को ले चर्चे में आ गए है। अभी कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बटलर अपने बल्ले को लेकर चर्चे में थे।

मैदान पर रखे बल्ले के हैंडल की तरफ जब एक कैमरामैन ने ज़ूम किया, तो हैंडल पर लिखे स्लोगन से बटलर मीडिया में काफी चर्चे में रहे थे।

उस हैंडल पर कुछ ऐसा लिखा था f**k it. बाद में खुद सफाई देते हुए बटलर ने कहा था, कि ये स्लोगन बस उन्हें मोटीवेट करने के लिए है।

इस स्लोगन का किसी और से कोई मतलब नहीं है। हालांकि आईपीएल में बटलर के फॉर्म को देख और राजस्थान रॉयल्स के लिए एक मैच में नाबाद रह जीत दिलाने को इस स्लोगन से जोड़ा जा रहा था।

2019 विश्व कप को ध्यान में रख बल्ले पर लिखा स्लोगन बदलने जा रहे है बटलर

Pic credit: twitter

हाल ही में बटलर ने ये सूचित किया है कि वो इस स्लोगन को बदलने को अब तैयार है। इस स्लोगन की जगह वो फुटबॉल के प्रसिद्ध स्लोगन "It's coming home" को जगह देने का मन बना चुके है। 27 साल के बटलर ने ये भी कहा कि आईसीसी की तरफ से उनके इस स्लोगन पर उन्हें कोई नोटिस नहीं आई।

कहा मेरे इस स्लोगन का अर्थ सिर्फ बिना डरे खेलना था, फुटबॉल को ले दिया उदाहरण

Pic credit: Getty images

फीफा वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में क्रोएशिया से 2-1 से हार इंग्लैंड वर्ल्डकप से बाहर हो गई है। फुटबॉल के बारे में और बात करते हुए बटलर ने कहा कि इंग्लैंड टीम को जीत के लिए संघर्ष करते देख अच्छा लगा। वो काफी अच्छी चीज थी कि इंग्लैंड जीत के लिए खेल रही थी।

उन्होंने ये भी कहा कि लीसेस्टर सिटी ने जब प्रीमियर लीग टाइटल अपने नाम किया था, तो वो बिना डर के खेले थे। मेरे इस स्लोगन का अर्थ भी वहीं था।

Pic credit : Getty images

इंग्लैंड और इंडिया के बीच 12 जुलाई से एकदिवसीय श्रृंखला शुरू हो गई है। जिसमें पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दे दी है।

सीरीज से पहले नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि इस मैदान पर काफी रन बनते है और वो रनों के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगे। लेकिन बटलर इसमें सफल नहीं रहे।

Tagged:

jos buttler india tour of england India vs england 1st ODI india vs england 2nd ODI