हिटमैन रोहित शर्मा के करियर से जुड़े इन 20 मजेदार आंकड़ों के बारे में क्या जानते हैं आप?

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
हिटमैन रोहित शर्मा के करियर से जुड़े इन 20 मजेदार आंकड़ों के बारे में क्या जानते हैं आप?

सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वैसे तो रोहित को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहचान पाने में थोड़ा समय जरूर लगा. लेकिन, कहते हैं ना देर आए दुरुस्त आए. कुछ ऐसा ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ भी हुआ है. जब उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिला तब से लेकर आज तक इस खिलाड़ी न एकभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

उनके करियर का ग्राफ लगातार बढ़ता ही गया. सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि टी20 और अब तो टेस्ट मैचों में भी रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का डंका बजता है. अब तो वो आईपीएल (IPL) टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं, जिसे अपनी कप्तानी में सिर्फ आठ सालों में ही पांच बार ख़िताब दिला चुके हैं. हाल ही में रोहित ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया है. एक नजर इस खिलाड़ी के कुछ खास रिकार्डों पर.

इन रिकार्डों में Rohit Sharma की कोई बराबरी नहीं

sharma

1. विश्व कप में रोहित शर्मा के छह शतक हैं. जिसमें से तीन उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़े हैं. वर्ल्ड कप में पीछा करते हुए किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं ये. वहीं अगर चैम्पियंस ट्रॉफी को भी मिला लिया जाए तो रोहित ने कुल 4 बार दूसरी पारी में शतक लगाया है.

2. Rohit Sharma दुनिया के इकलौते खिलाड़ी है जिन्होंने इंग्लैंड में लगातार तीन शतक लगाए हैं. रोहित के बल्ले से यह सभी शतक विश्वकप 2019 में भारत के अंतिम टीम लीग मैचों में निकले थे.

3. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी होने के साथ ही विश्व कप में 6 शतक लगाने वाले इकलौते सलामी बल्लेबाज भी रोहित ही हैं.

4. रोहित शर्मा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कम से कम एक शतक छक्के से पूरा किया है. रोहित ने वनडे में तीन बार, टेस्ट में दो बार और टी20 में 1 बार यह कारनामा किया है.

5. रोहित इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. इनमें 2013 में लगाया गया पहला दोहरा शतक (209) उन्होंने छक्के से ही पूरा किया था. यह छक्का उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज क्लिंट मैके  की गेंद पर लगाया था. मजेदार बात यह है कि एकदिवसीय मैचों में अभी तक जितने भी दोहरे शतक लगे हैं यह इकलौता है जिसे छक्के से पूरा किया गया.

6. Rohit Sharma पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक को छक्के से पूरा किया था. यह उनका टेस्ट क्रिकेट का पहला दोहरा शतक था, जिसे 2019 में रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था.

7. Rohit Sharma  ने वाइजेग में 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में दो शतक के साथ ही 303 रन बनाए थे. किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा पहले टेस्ट मैच में यह पहला मौका था.

rohit sharma

8. 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी से लेकर 2019 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज में लगातार 10 सीरीज या टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा. इनके अलावा और कोई भी खिलाड़ी 6 से ज्यादा सीरीज में शतक नहीं लगा सका है.

9. वनडे में 2013  से लेकर 2020 तक लगातार 50 से ज्यादा के बल्ल्लेबाजी औसत से रन बनाने वाले और 2013 से 2019 तक सात सालों तक लगातार 50 से ज्यादा की औसत और 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma).

10. 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 10 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा, वो भी सात अलग-अलग देशों के खिलाफ. एक ही कैलेंडर इयर में सात देशों के खिलाफ ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी.

11. सलामी बल्लेबाज के रूप में एक कैलेंडर इयर में 10 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं शर्मा जी. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (1998), ग्रीम स्मिथ (2005) और डेविड वार्नर (2016) में नौ-नौ शतक लगाए थे.

12. टी20 में 10 अलग-अलग देशों में 50+ का स्कोर करने वाले Rohit Sharma इकलौते खिलाड़ी हैं. उनके अलावा और किसी खिलाड़ी ने 8 से ज्यादा देशों में यह कारनामा नहीं किया है.

13. Rohit Sharma अब तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं. रोहित के वनडे में 27 शतक, टेस्ट में 3 और टी20 में चार शतक सलामी बल्लेबाजी करते हुए ही आए हैं.

rohit

14. Rohit Sharma के द्वारा 2017 में मोहाली के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ लगाया गया दोहरा शतक (208), वनडे में किसी भी कप्तान द्वारा लगाए गए दोहरे शतक में से एक है. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ वीरेन्द्र सहवाग ने किया था . जिन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 रन बनाए थे. इत्तेफाक की बात हैं कि जब सहवाग ने अपना दोहरा शतक पूरा किया था तब रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे.

15. एक भारतीय कप्तान के तौर पर एक इनिंग में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले इकलौते कप्तान हैं. 2017 में पहले मोहाली में 12 छक्के और फिर इंदौर में 10 छक्के लगाए थे. ये दोनों ही पारियां श्रीलंका के खिलाफ खेली थीं.

16. रोहित ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में 13 छक्के लगाए थे. जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट की एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. इस पारी के साथ ही रोहित पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों की एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगे हैं.

17. Rohit Sharma ने 51 टेस्ट की पारियों में 50 छक्के जड़े थे. जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे कम पारियों में लगाए गए छक्के के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ शाहिद आफरीदी ने किया था, जिन्होंने टेस्ट में सिर्फ 46 पारियों में ही 50 छक्के लगाए थे.

18. रोहित शर्मा के पास किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने वाइजैग टेस्ट में 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13, 2013 में बैंगलोर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 और 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के लगे थे.

19. Rohit Sharma पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में शतक लगाया था. रोहित ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से गुजरात के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे.

20. आईपीएल में रोहित ने लक्ष्य का पीछा करते समय तीन बार आखिरी गेंद पर छक्का लगा कर मैच जीता है. ऐसा करने वाले वो इकलौते खिलाड़ी हैं. कई प्लेयर्स ने यह काम सिर्फ एक ही बार किया है. रोहित ने (डेक्कन चार्जर्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स, 2009), (मुंबई इंडियंस बनाम पुणे वारियर्स इंडिया, 2011) और (मुंबई बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2012) यह कारनामा किया है.

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस