तेजी से रन बनाने में माहिर इन 3 खिलाडियों के बल्ले को इस बार आईपीएल में लग गई जंग

author-image
पाकस
New Update
BCCI ने निकाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वापस भेजने का तरीका, सख्त नियमों का निकला तोड़

कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल (IPL) के वर्तमान सीजन को 29 मैचों के बाद ही स्थगित कर दिया गया. कई टीमों के खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को रोकने में ही सबकी भलाई समझी. वैसे चर्चा हो रही थी कि कुछ दिनों बाद इसे फिर से चालू कर दिया जाएगा. लेकिन, आधिकारिक रूप से अभी कोई समय नहीं निश्चित किया गया है. ऐसे में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी लय टूट जाएगी. लीग में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो जाने तो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाते हैं, लेकिन इस बार उनकी बल्ले में जंग सी लगी हुई प्रतीत हुई.

आईपीएल (IPL) में इन 3 खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट बहुत कम रहा

1. डेविड वार्नर (David Warner)

David-Warner

बड़े नाम होने के बावजूद अगर बुरे प्रदर्शन की बात करें तो सबसे पहला नाम सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर का होगा. जिन्होंने एबी डिविलियर्स के बाद दूसरे नंबर पर सबसे कम गेंदों में आईपीएल (IPL) में 5 हजार रन बनाए हैं. बात जब इस सीजन की होगी तब डेविड वार्नर के बल्ले से 6 मैचों में सिर्फ 193 रन ही निकले. यहां तक कि उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 110 का ही रहा. उनके प्रदर्शन में इतनी कमी रही कि टीम को उनकी कप्तानी में 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपनी पड़ी.

2. स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

Steve smith- Delhi

आईपीएल (IPL) टीम दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला भी इस बार शांत ही रहा. कुल 6 मैचों में वो सिर्फ 104 ही रन बना सके. जबकि स्ट्राइक रेट भी 111 का ही रहा. सीजन में उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 34 का ही रहा. जबकि उन्हें अजिंक्य रहाने की जगह टीम में शामिल किया गया था. साथ ही टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवा कर उन्हें पिच हिटर का दर्जा दिया गया था. इससे पहले के चार साल उनके बल्ले ने टीम के लिए बहुत ही ज्यादा आग उगला था.

3. शुभमन गिल (Shubman Gill)

शुभमन गिल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कोलकाता नाईट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले को सच में इस बार जंग लग गई. उन्होंने 7 मैचों में 43 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 132 रन ही बनाए. जबकि औसत लगभग 19 की और स्ट्राइक रेट लगभग 118 की ही रही. जबकि आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में वो 440 रन बनाने में सफल हुए थे. गिल को कोलकाता के अच्छे बल्लेबाजों में गिना जाता है. उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से अन्य बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो जाते हैं.

डेविड वार्नर स्टीव स्मिथ शुभमन गिल आईपीएल 2021