'ऑस्कर अवॉर्ड दो इन्हें...', विराट कोहली और गंभीर ने खत्म की लड़ाई, तो रवि शास्त्री ने इस तरह का बयान देकर मचाई सनसनी

Published - 31 Mar 2024, 06:55 AM

fight between virat kohli and gautam gambhir ended ravi shastri said gave both them oscar award

Virat Kohli: 29 मार्च को आरसीबी बनाम केकेआर के बीच आईपीएल 2024 का मैच नंबर 10 खेला गया था. इस मुकाबले को केकेआर ने 7 विकेट से अपने नाम करते हुए लीग की दूसरी जीत हासिल की थी. मैच के दौरान आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाया और एक साल से चली आ रही लड़ाई पर विराम लगा दिया. हालांकि इस दृश्य के बाद फैंस को यकीन नहीं हुआ था. वहीं कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने भी इस दौरान अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई थी. दोनों का बयान इस वक्त चर्चा में है.

Virat Kohli और गौतम गंभीर ने लगाया एक-दूसरे को गले

  • इस मैच में आरसीबी पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) अर्धशतक जमा कर क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
  • तभी ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गौतम गंभीर अपने खिलाड़ियों से बात-चीत करने के लिए मैदान पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली से पहले हाथ मिलाया और बाद में दोनों खिलाड़ी ने एक दूसरे को गले लगा लिया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
  • इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि "विराट कोहली और गौतम गंभीर के गले लगने पर केकेआर को फेयरप्ले आवॉर्ड मिलना चाहिए".
  • इस बात पर काउंटर करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि, "फेयर प्ले आवॉर्ड नहीं बल्कि ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए". अब रवि का ये बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिखेर रहा है.

आईपीएल 2023 में दोनों के बीच हुई थी भयंकर लड़ाई

  • आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर एक दूसरे से भिड़े थे. दरअसल आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला खेला जा रहा था.
  • तब गौतम उस समय लखनऊ के मेंटॉर थे. मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद गौतम गंभीर ने नवीन उल हक का फेवर करते हुए विराट कोहली से तीखी बहसबाज़ी की थी.
  • बहस इतनी आगे बढ़ गई थी कि टीम के अन्य खिलाड़ियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा था.

10 साल पहले भी भिड़ चुके हैं दोनों खिलाड़ी

  • आईपीएल 2023 से पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली 10 साल पहले यानी साल 2013 में आईपीएल के दौरान भिड़ चुके हैं.
  • आईपीएल 2013 का मैच नंबर 43 केकेआर बनाम आरसीबी के बीच खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली 27 गेंद में 43 रन बनाकर लक्ष्मीपति बालाजी का शिकार बने थे.
  • जब विराट आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. तब गौतम ने उनसे कुछ कहा था, जिसके बाद विराट कोहली भी उनसे उलझ पड़े थे. बाद में अंपायर को आकर मामला शांत कराना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल

Tagged:

Virat Kohli Gautam Gambhir IPL 2024 Ravi Shahstri