क्रिकेट का मैच बना जंग का मैदान, पहले भिड़े राशिद-वॉर्नर, फिर मिचेल मार्श ने कर दी शर्मनाक हरकत, VIDEO वायरल

Published - 07 Nov 2023, 02:42 PM

क्रिकेट का मैच बना जंग का मैदान, पहले भिड़े Rashid Khan-David Warner, फिर मिचेल मार्श ने कर दी शर्मना...

Rashid Khan: विश्व कप 38वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच मुंबई में खेला गया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. अफगान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए.

वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 49 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. इ मैच के दौरान कई बार दोनों गहमा-गहमी गर्मी भी देखने को मिली. पारी के चौथे ओवर के दौरान राशिद खान (Rashid Khan) और डेविड वॉर्नर (David Warner) आपस में भीड़ गिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मिचेल मार्श ने अफगानी टीम को दिखाया बल्ला

Mitch Marsh of Australia makes their way off after being dismissed during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 between Australia and...

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. कंगारु इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि अफगानिस्तान सेमीफाइनल के लिए अपने पैर जमा लेगी. इसलिए दोनों टीमों ने इस मैच को जीतने के लिए पूर ताकत झोंक दी.

अफगानिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 292 रनों का स्कोर मिला. इस लक्ष्य को डिफेंड करते हुए अफगानी गेंदबाजों ने कंगारु बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल् दिया. नवीन उल हक के ओवर में सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श आउट हो गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीत कुछ कहा सुनी हुई. जिसके बाद ने मार्श गेंदबाज को बल्ला दिखा दिया.

Rashid Khan और David Warner के बीच हुई नोकझोंक

Rashid Khan and David Warner

बात यही नहीं रुकी. ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौथे ओवर के दौरान जब सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) बैटिंग कर रहे थे. तब राशिद खान (Rashid Khan) के साथ उनकी तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी का माहौल बन गए.

कीफी देर दोनों के बीच बहस बाजी हुई. अच्छी बात यह रही राशिद ने वॉर्नर से कुछ नहीं कहा और वह मुस्कुराते हुए आगे निकल गए नहीं बात हाथ से निकल सकती थी और यह मैच युद्ध के मैदान में तब्दील हो जाता. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बौखलाहत इस वजह से थी कि अदनी सी टीम ने कंगारु बल्लेबाजों पर घुटने पर लगा दिया. जिसकी वजह से वह अपना गुस्सा अफगान खिलाड़ियों पर निकाल रहे थे.

यहां देखें लड़ाई का पूरा वीडियो...

यह भी पढ़े: सचिन तेंदुलकर के इस गुरुमंत्र से इब्राहिम जादरान ने लगाई ऑस्ट्रेलिया की क्लास, शतक के बाद खुद किया खुलासा

Tagged:

World Cup 2023 rashid khan david warner AUS vs AFG 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.