पाकिस्तान: एशिया कप 2023 का समय नजदीक आ रहा है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि क्रिकेट का यह बड़ा आयोजन इस बार कहां होगा. यानी इसका वेन्यू क्या होगा। बता दें कि इस बार पाकिस्तान को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के वेन्यू राइट्स मिले थे, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की साफ-साफ माना कर कर दिया। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगातार भारत को धमकी दी जा रही है।
भारत के लिए खतरनाक परिणाम होंगे- नजम सेठी
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई एशिया कप का आयोजन श्रीलंका या यूएई में कराना चाहता है। इस फैसले पर एशिया की सभी टीमों की राय एक जैसी है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी भी स्तर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन अपने देश में ही कराना चाहता है. भारत के इनकार से पाकिस्तान पर एशिया कप की मेजबानी खोने का खतरा मंडरा रहा है.
नजम सेठी ने कहा, 'भारत को पाकिस्तान में नहीं खेलने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। भारत के इस फैसले के खतरनाक परिणाम हो सकते हैं. अगर फैसला नहीं बदला तो फिर वर्ल्ड कप के बहिष्कार की नौबत आएगी।'
नजम सेठी ने एशिया कप की मेजबानी के लिए अन्य देशों का भी हवाला दिया है। उन्होंने कहा, 'अन्य देश पाकिस्तान आकर क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत के विरोध का कारण उचित नहीं लगता। भारत को बताना चाहिए कि वह पाकिस्तान में क्यों नहीं खेलना चाहता। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं.'
भारत चाहता हैं इन दो देशो में एशिया कप का आयोजन
बता दें कि भारत के एशिया कप खेलने से इनकार करने के बाद एशिया कप का आयोजन खतरे में आ गया है. भारत चाहता है कि एशिया कप श्रीलंका या यूएई में हो। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान एशिया कप का बहिष्कार भी कर सकता है। हो सकता है कि पाकिस्तान एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में खेले ही नहीं।
बताते चले कि पीसीबी ने एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसीआई को एक हाईब्रिड मॉडल भी पेश किया था। इस मॉडल के मुताबिक भारत के सभी मैच यूएई में होंगे, जबकि सभी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में ही खेलेंगी। हालांकि, बीसीसीआई ने इस मॉडल को खारिज कर दिया।