काव्या मारन ने जिसके लिए खर्च कर दिया पूरा पर्स, वो पैसे लेकर हुआ रफूचक्कर, IPL 2024 से नाम वापस लेकर दिया बड़ा झटका

Published - 26 Dec 2023, 07:37 AM

काव्या मारन ने जिसके लिए खर्च कर दिया पूरा पर्स, वो पैसे लेकर हुआ रफूचक्कर, IPL 2024 से नाम वापस लेक...

आईपीएल 2024 (IPL 2024)को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. हाल ही में मिनी ऑक्शन 2024 का आयोजन दुबई में किया गया था, जिसमें कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये खर्च कर फ्रेंचैइंजियों ने दांव खेला. साल 2016 में खिताब अपने नाम करने वाली सनराइजर्ज हैदराबाद ने भी खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई. हालांकि आगामी सीज़न शुरु होने से पहले काव्या मारन (Kavya Maran) को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का एक खिलाड़ी रिटेन होने के बावजूद भी एसआरएच के लिए नहीं खेल सकता है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.

IPL 2024 नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी

दरअसल हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फज़लहक फारूकी की, जिन्हें आईपीएल 2024 के लिए एसआरएच ने 50 लाख रुपये में रिटेन किया था. हालांकि अब फारूकी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों विदेशी लीग खेलने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें फज़लहक फारूकी सहित, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज़ है. बोर्ड ने आरोप लगाए हैं कि इन खिलाड़ियों ने देश की बजाय लीग क्रिकेट की तरजीह दी है. इस वजह से बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में देरी करने का फैसला किया है. इसके अलावा बोर्ड दो साल तक इन खिलाड़ियों को एनओसी नहीं देगा.

क्या होती है एनओसी ?

IPL 2024 (24)

फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए अपने बोर्ड से नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट लेने की ज़रूरत होती है. अगर बोर्ड किसी भी कारण से एनओसी जारी नहीं करता है तो खिलाड़ी दुनिया की किसी भी लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. ऐसे में विदेशी लीग खेलने के लिए बोर्ड की अनुमति ज़रूरी है. अफगान के ये तीन खिलाड़ी पिछले कुछ समय से देश की बजाय दुनिया की विभिन्न लीगों में हिस्सा ले रहे थे. इस वजह से अफगानिस्तन क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों को 2 साल तक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एनओसी देने से मना कर दिया है.

कैसा रहा था फज़लहक फारुकी का प्रदर्शन?

अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ को आईपीएल 2023 में काव्या मारन ने 50 लाख रुपये खर्च कर एसआरएच का हिस्सा बनाया. आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए फ्रेंचाइंजी ने उन्हें रिटेन भी किया था. पिछले सीज़न में उन्होंने हैदराबाद की ओर से 4 मैच में 4 विकेट भी अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: धोनी की राह पर निकले गौतम गंभीर, क्रिकेट छोड़ अब इस खेल में मचाया कोहराम, माही को टक्कर देने की कर ली है पूरी तैयारी

यह भी पढ़ें: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना

Tagged:

IPL 2024 Sunrisers Hyderabad kavya maran fazalhaq farooqi