VIDEO: पहली ही ओवर में फजल हक फारुकी श्रीलंका के बने काल, बैक-टू-बैक 2 विकेट लेकर मचाई खलबली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"राहुल-रोहित के पसीने छूट जाएंगे", फजल हक फारूकी की तूफ़ानी गेंदबाजी ने भारतीय फैंस की बढ़ाई चिंता

एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है, टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं हुई। क्योंकि, फजल-हक-फारूकी (Fazalhaq Farooqi) बल्लेबाज टीम के लिए काल बनकर सामने आए। उन्होंने टीम की सलामी जोड़ी को तोड़कर अपनी टीम की मुश्किलों को कम किया।

Fazalhaq Farooqi पहले ही ओवर में श्रीलंका के लिए बने काल

Fazalhaq Farooqi

श्रीलंका टीम के पहले ओवर में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए फजल-हक - फारूकी (Fazalhaq Farooqi) मैदान पर आए। उन्होंने टीम के लिए पहले ओवर में ही साबित किया कि वह इस मुकाबले में किसी अनुभवी गेंदबाज से कम नहीं हैं। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब फजल-हक क्रीज़ पर गेंदबाजी के लिए आए तब ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एक रन दिया। अगली गेंद पर कुसल मेंडिस ने दो रन लूटे।

तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने रन देने में कंजूसी की और एक भी रन नहीं खर्च किए। चौथी गेंद पर उनका सामना फिर से कुसल मेंडिस से हुआ। गेंदबाज ने बल्लेबाज को 133kph की रफ्तार से गेंद डाली जिसको मेंडिस लाइन के पार खेलना चाहते थे। लेकिन गेंद को बल्ले से सही संपर्क नहीं मिल पाया। जिस वजह से वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए और पवेलियन लौटे।

https://twitter.com/FrontfootPunch_/status/1563530864083881984?s=20&t=g39f7X6fL2rlxQrfsmzDdg

असलंका को भी Fazalhaq Farooqi ने भेजा पवेलियन

Fazalhaq Farooqi

पहले ओवर में कुसल का विकेट लेने के साथ फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने चरित असलंका को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने ओवर की छठी और आखिरी गेंद पर असलंका को पवेलियन लौटाया। फजल ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 132kph की रफ्तार से गेंद डाली। जिसका जवाब असलंका ने बैकफुट पर खेलते हुए दिया। हालांकि गेंद को सही टाइमिंग न मिल पाने की वजह से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। ये फारूकी (Fazalhaq Farooqi) का बैक टू बैक दूसरा विकेट था।

afganistan cricket team Sri Lanka Cricket team fazalhaq farooqi Asia Cup 2022