अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारुकी (Fazalhaq Farooqi) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल, इस समय अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला, बांग्लादेश में खेली जा रही है. जिसका आज पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है. अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर आज पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी गलत साबित हुआ. मेहमान टीम की पारी सिर्फ 215 रनों पर ही सिमट गई. लेकिन गेंदबाज़ी में टीम के लिए फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने गज़ब ढा दिया.
Fazalhaq Farooqi ने 11 गेंदों में चटकाए 4 विकेट
टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिसके चलते टीम ने बोर्ड पर 215 रन लगाए. लेकिन उसके बाद टीम के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ी क्रम की अपनी गेंदबाज़ी से हालत खसता कर दी. फजलहक ने अपने पहले ओवर में 3 चौके खाने के बाद, अगली लगातार 11 गेंदों में 4 विकेट लिए. जोकि अविश्वसनीय है. इस गेंदबाज़ ने अपने दम पर ही बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी.
फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने अब तक अपने 10 ओवर के स्पेल में 5 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास और यासिर अली को अपना शिकार बनाया है.
इसके अलावा इस समय मैच बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है, बांग्लादेश की पारी के 30 ओवर पूरे हो गए हैं, जिसमें टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन है. अफिफ होसैन और मेहिदी हसन इस समय बांग्लादेश के लिए पिच पर मौजूद हैं और टीम की पारी को आगे बड़ा रहे हैं. दोनों काफी मज़बूती से अफगानी गेंदबाज़ों का सामना कर रहे हैं.
आईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे फजलहक फारूकी
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में इस अफगानी गेंदबाज़ पर सनराइज़र्स हैदराबाद के अलावा किसी फ्रेंचाइजी की नज़र नहीं पड़ी. जिसके चलते हैदराबाद को फजलहक फारूकी को 50 लाख के बेस प्राइस में ही सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा खरीद लिया. अब ये गेंदबाज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बखूबी अपनी छाप छोड़ रहा है. हैदराबाद की ऑरेंज जर्सी में ये खिलाड़ी आने वाले आईपीएल सीज़न में केहर बरपाता हुआ नज़र आएगा. हैदराबाद ऑक्शन में अपने इस सस्ते सौदे से काफी खुश होगी कि उनको इतने कम दामों में इतना अच्छा गेंदबाज़ मिल गया.
हालांकि सनराइज़र्स हैदराबाद को अफगानी खिलाड़ियों से एक अलग प्रकार का लगाव है. इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के जादुई लेग स्पिनर राशिद खान और स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नाबी भी सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन इस बार आईपीएल 2022 में दोनों खिलाड़ी अपनी नई आईपीएल टीमों के साथ खेलते हुए नज़र आएंगे. बता दें कि राशिद आगामी आईपीएल सीज़न में नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे, जबकि मोहम्मद नाबी कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे.