एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, 51 शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asia Cup 2023 से पहले Pakistan team को लगा झटका, 51 शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने किया अचानक सन्यास का ऐलान

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। वही खिताबी जंग 17 सितम्बर को देखने को मिलने वाली है। मालूम हो ये टूर्नामेंट सयुक्त रूप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायगा। इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले पाकिस्तान टीम को झटका लगा। दरसअल टीम के एक खिलाड़ी पाकिस्तान टीम (Pakistan team) को अलविदा कह दिया। कौन ये खिलाड़ी आइये आपको बताए।

Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

pakistani players, fawad alam , usa

दरसअल पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम ने मंगलवार को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan team) को अलविदा कह दिया है। फवाद आलम अब पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका (USA) जाएंगे, जहां वह अपना क्रिकेट करियर बनाएंगे। पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में फवाद अहमद एक बड़ा नाम हैं।

इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए में भी उनके नाम 6500 से ज्यादा रन हैं। उन्होंने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 51 शतक लगाए हैं। प्रथम श्रेणी में उनका औसत 55 से अधिक रहा है जो बहुत बड़ी बात है। ऐसे में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले उनका संन्यास लेना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

फवाद आलम थे नाखुश

pakistani players, fawad alam , usa

बताया जा रहा है कि फवाद आलम पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan team) में नहीं चुने जाने से निराश हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। फवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट मैचों में 38.88 की औसत से 1011 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से कुल 5 शतक निकले हैं। फवाद को वनडे क्रिकेट में सिर्फ 38 मैच खेलने का मौका मिला और उनके बल्ले से 40 से ज्यादा की औसत से 966 रन बने।

पाकिस्तान टीम में वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई

फवाद आलम अब अमेरिका में अपना क्रिकेट करियर बनाएंगे। फवाद 37 साल के हो गए हैं और उनकी पाकिस्तान टीम (Pakistan team) में वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई थीं। इसके बाद अब वह अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने शिकागो किंग्समेन के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। फवाद से पहले चार और पाकिस्तानी खिलाड़ी अमेरिकी क्रिकेट में शामिल हो चुके हैं। समी असलम, हमद आजम, सैफ बद्र और मोहम्मद मोहसिन ने भी यही फैसला लिया।

15 साल के करियर में सिर्फ 19 टेस्ट खेले

फवाद आलम ने 2009 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू (Pakistan team) किया और पहले ही मैच में विदेशी धरती पर शतक जड़ दिया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 168 रन की दमदार पारी खेली। लेकिन फवाद को दो मैच के बाद ही टीम से बाहर कर दिया गया। दिसंबर 2019 में, उन्होंने 10 साल से अधिक समय के बाद पाकिस्तान टीम में जगह बनाई। फवाद 15 साल के करियर में सिर्फ 19 टेस्ट ही खेल सके, यह सोचने वाली बात है।

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत का करियर खत्म करने आया 25 साल का युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया में परमानेंट विकेटकीपर बनने के लिए चली ये तरकीब!

asia cup 2023 PAKISTAN TEAM