2 दिन पहले हार्ट अटैक से हुआ था पिता निधन, अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने दुबई पहुंचा ये स्टार खिलाड़ी
Published - 20 Sep 2025, 08:22 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:40 PM

Table of Contents
Ban vs SL: एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पहला मुकाबला इस समय दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन इसी बीच श्रीलंका (Ban vs SL) टीम में एक ऐसा धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिनके पिता की मौत आज से दो दिन पहले यानी गुरुवार, 18 सितंबर को हार्ट अटैक से हुई थी।
इस हादसे की खबर सुनते ही श्रीलंकाई खिलाड़ी आनन-फानन में वापस स्वदेश लौट गए थे, लेकिन बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच से पहले खिलाड़ी ने टीम को जॉइन कर लिया है। जबकि उन्हें बांग्लादेश (Ban vs SL) के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया है।
Ban vs SL: गुरुवार को हुआ था पिता का निधन
एशिया कप 2025 के लीग चरण में 18 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था, जिसे अंत में श्रीलंका ने जीत लिया था। लेकिन, इस मैच में श्रीलंकाई टीम के अहम खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालेज के पिता सुरंगा वेल्लालेज का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।
जैसे ही वेल्लालेज को यह दुखद खबर मिली, वह तुरंत दुबई से श्रीलंका (Ban vs SL) के लिए रवाना हो गए, लेकिन देश के प्रति प्रेम, और पिता के सपने को पूरा करने के लिए वह एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शनिवार को सुबह ही वेल्लालेज श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़ गए थे। इसकी जानकारी
बांग्लादेश के खिलाफ मिली टीम में जगह
पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद 22 साल के दुनिथ वेल्लालेज वापस टीम के साथ जुड़ चुके हैं। जबकि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले सुपर-4 मैच में श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले वेल्लालेज अफगानिस्तान (Ban vs SL) के खिलाफ खेलते नजर आए थे, जहां पर उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 49 रन देकर एक विकेट लिया था।
उस मैच में पारी का अंतिम ओवर फेंकने आए वेल्लालेज की गेंदों पर अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने पांच छक्के जड़े थे, जबकि उनके ओवर में कुल 32 रन आए थे। वहीं, उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला था, लेकिन श्रीलंका (Ban vs SL) के खिलाफ उनसे दोनों विभागों में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद श्रीलंकाई टीम और प्रशंसकों को होगी।
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही शुरू हुआ PAK का ड्रामा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल करने का किया ऐलान
बांग्लादेश ने चुनी पहले गेंदबाजी
वहीं, एशिया कप 2025 के पहले सुपर-4 मैच की बात करें तो इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेशी टीम इस मैच में दो बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतर रही है। वहीं, श्रीलंका (Ban vs SL) की टीम ने अपने दल में कोई बदलाव नहीं किया है।
वह उसी प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर रही है, जिसने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हराया था। हालांकि, श्रीलंका के लिए बड़ी बात यह है कि अहम मुकाबले से पहले उनके स्टार ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालेज ने टीम में वापसी कर ली है। जबकि उनसे इस मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तंजीद हसन, सैफ हसन, लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, शोरिफुल इस्लाम, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), कामिन्दु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर