Fastest ODI 150: क्रिकेट के बदलते दौर में इन दिनों लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का बोलबाला है। जिसकी वजह है कि इस प्रारूप में बल्लेबाज आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और दर्शकों को चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। 50 ओवर के खेल में भी तमाम ऐसी विस्फोटक परियां खेली गई है जो शायद टी20 में भी संभव नहीं है।
इस फॉर्मेट में शतक जड़ना हर बल्लेबाज का सपना होता है। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना तो एक बड़ी उपलब्धि है ही साथ ही 150 रन बनाना भी कोई आसान काम नहीं है। आज हम आपको इस लेख के जरिए 3 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 150 (Fastest ODI 150) रनों का आंकड़ा प्राप्त किया था।
3. शेन वॉटसन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑल राउंडर शेन वॉटसन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंद और बल्ले से कमाल करने वाले वाहिद खिलाड़ी है। बल्लेबाजी क्रम में किसी भी फॉर्मेट में खेल कर अपने बेस्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखने वाले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान में कई चमत्कारी प्रदर्शन कर दिखाए हैं।
शेन वॉटसन के नाम वनडे इतिहास में तीसरा सबसे तेज 150 (Fastest ODI 150) मारने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2011 में बांगलादेश के मीरपुर में मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ 83 गेंदों में 150 रन जड़ दिए थे। उनकी इस पारी को आज भी तूफ़ानी अंदाज के लिए जाना जाता है, अगर थोड़े और अधिक ओवर शेष रहते तो वॉटसन दोहरा शतक भी जड़ सकते थे।
2. जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने कुछ समय से अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के चलते विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। चाहे इंटरनेशनल हो या लीग क्रिकेट इस बल्लेबाज के रनों का सैलाब को रोकना नामुमकिन हो जाता है। बटलर ने सबसे तेज 150 (Fastest ODI 150) रनों का आंकड़ा एक नहीं बल्कि 2 बार पार किया है।
जोस बटलर ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 76 गेंदों में 150 रन जड़ दिए थे। इसके बाद उन्होंने हाल ही में नीदरलैंड के विरुद्ध 65 गेंदों में 150 रनों के निजी स्कोर का आंकड़ा पार किया। बटलर की इस पारी के चलते इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 498 हासिल किया था।
1. एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से प्रसिद्ध एबी डीविलियर्स क्रिकेट के मैदान में कई अद्भुत कारनामे कर चुके हैं। जिसके चलते उन्हें क्रिकेट का सुपर मैन भी कहा जाता है। इस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 (Fastest ODI 150) रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। साल 2015 में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ एबी डीविलियर्स ने महज 64 गेंदों में 150 रन जड़ दिए थे।
इस पारी में एबी डीविलियर्स ने 17 चौके और आठ छक्के लगाए थे। इस मुकाबले में उन्होंने कुल 66 गेंदों में नाबाद रहते हुए 162 रन की पारी खेली थी। मालूम हो कि एबी डीलिवियर्स अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। साथ ही वे किसी प्रकार की लीग क्रिकेट का भी हिस्सा नहीं है।