दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक क्रिकेट लीग IPL में हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता ही रहता है। क्योंकि सभी टीमों के खिलाड़ी अपने अकेले के दम पर ही मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं। इसीलिए तो दुनिया की अन्य लीगों से बहुत ज्यादा रन और आंकड़े इस लीग में बन चुके हैं। IPL में मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार तो चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार खिताब जीत चुकी है।
बता दें कि यह दोनों ही टीमें ना सिर्फ बड़ा स्कोर बना सकती हैं बल्कि बड़े स्कोर का पीछा भी सफलतापूर्वक करने में सक्षम हैं। हाल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने 70 गेंदों पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। आज हम आपको उन सभी मैचों के बारे में बताएंगे जिनमे लक्ष्य को बहुत ही जल्दी हासिल कर लिया गया।
IPL में इन पांच मौकों पर हासिल किए गए सबसे तेजी से रन
5. मुंबई इंडियंस (8.2 ओवर बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2021)
IPL 2021 के 51 वें मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस और संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स शारजाह के मैदान पर एक-दूसरे के सामने थीं। यह मैच में मुंबई के लिए करो या मरो का मुकाबला था। मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और राजस्थान को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।
राजस्थान की ओर से इविन लुविस और यशस्वी जैसवाल ने पारी की शुरुआत की। लेकिन, दोनों ही अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। बता दें कि एविन के अलावा और कोई भी बल्लेबाज 20 तक भी नहीं पहुंच सका। इस पारी में बुमराह ने 2, नाथन कुल्टर नाइल ने 4 और जेम्स नीशम ने 3 विकेट लिए। इसके बाद मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की। सभी बल्लेबाजों के आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन से मुंबई ने 8.2 ओवर में ही 94 रन बनाकर मैच जीत लिया।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (8.1 ओवर बनाम पंजाब किंग्स, 2018)
2018 में IPL के 48 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें इंदौर के मैदान पर आमने-सामने थीं। बता दें कि उस समय पंजाब की कमान स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन के हाथों में थी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के लिए केएल राहुल और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की। इस पारी में आरसीबी के गेंदबाजों का कहर जारी रहा और पंजाब की पूरी टीम सिर्फ 88 रन पर ही ढेर हो गई। आलम यह था कि केएल इसके बाद बैंगलोर के बल्लेबाजों ने 8.1 ओवर में ही 92 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।
3. पंजाब किंग्स (7.5 ओवर बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, 2017)
2017 के 10 वें IPL संस्करण के 36 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने धमाकेदार अंदाज में 10 विकेट से दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी थी। इस मैच में पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली के लिए संजू सैमसन और सैम बिलिंग्स ने पारी की शुरुआत की।
बैंगलोर के गेंदबाजों ने इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की कि दिल्ली के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज 10 का आंकड़ा पार कर सके, जिसमें कोरी एंडरसन ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए थे। बाद दिल्ली द्वारा दिए गए 68 रनों का पीछा किंग्स इलेवन पंजाब ने सिर्फ 7.5 ओवरों में ही कर लिया। इस पारी में पंजाब के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 27 गेंद में ही पचासा जड़ दिया था।
2. कोच्ची टस्कर्स केरला (7.2 ओवर बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2011)
IPL 2011 में सभी मैच बहुत ही रोमांचक हुए थे और इनमें से एक था 61 वां मैच, जो कोच्चि टस्कर्स केरला और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। मैच में कोच्चि की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बता दें कि यह कोच्चि का पहला और अंतिम सीजन था, जिसमें महेला जयवर्धने ने टीम की कमान सम्भाली थी।
मैच में राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ही आलआउट हो गई। जिसमें कोच्चि के गेंदबाज ब्रैड हॉग ने चार विकेट झटके थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरला की टीम ने सिर्फ 7.2 ओवरों में ही 98 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोच्चि ने इस दौरान सिर्फ 2 ही विकेट खोए थे।
1. मुंबई इंडियंस (5.3 ओवर बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स, 2008)
IPL इतिहास की सबसे ज्यादा गेंदें बची रहते हुए जीत का सेहरा मुंबई इंडियंस के सिर पर पहले सीजन में ही सज चुका है। बात 2008 की है जब मुंबई ने कोलकाता नाईट राइडर्स को सिर्फ 5.3 ओवर में ही 8 विकेट से मात दे दी थी। यह मैच 16 मई 2008 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
इस पारी में मुंबई के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को 15.2 ओवर में सिर्फ 67 रन पर ही आलआउट कर दिया। इसके बाद जब मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी करने उतरी तब सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने यह स्कोर सिर्फ 5.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। जयसूर्या ने सिर्फ 17 गेंदों में ही छह चौकों और 3 चौकों के जरिए नाबाद 48 रन बना दिए थे।