इस महिला खिलाड़ी ने तोड़ा शोएब अख्तर का घमंड, फेंकी अब तक की सबसे तेज गेंद, रफ्तार देख फटी रह गई पाक क्रिकेटर की आंखे  

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
इस महिला खिलाड़ी ने तोड़ा शोएब अख्तर का घमंड, फेंकी अब तक की सबसे तेज गेंद, रफ्तार देख फटी रह गई पाक क्रिकेटर की आंखे  

Shoaib Akhtar: क्रिकेट के खेल में एक कहावत काफी मशहूर है की इस खेल में रिकॉर्ड सिर्फ टूटने के लिए ही बनते है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है सबसे तेज़ गेंदबाज़ फेंकने का. तेज़ गेंदबाज़ी की जब भी बात की जाती है तो पाकिस्तान के शोएब अख्तर, ऑस्ट्रेलिया के ब्रैट ली, शॉन टेट का नाम सबसे पहले जेहन में आता है.

मौजूदा समय में स्टार्क, उमरान मलिक और एनरिक नोर्खिया सबसे तेज गेंद फेंकते हुए नजर आते हैं. ऐसे में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करते हुए कई गेंदबाज़ नज़र आते हैं लेकिन सफल एक महिला क्रिकेटर हुई जिनका नाम जानकर आप दंग रह जायेंगे.

लॉरेन बेन ने तोड़ा Shoaib Akhtar का रिकॉर्ड?

Shoaib Akhtar

साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक पल ऐसा भी आया जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल 10 सितम्बर को खेले गये इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन बेल अपना डेब्यू मुकाबला खेल रही थीं. इस मैच में बेल ने अपने पहले ही ओवर में सभी को हैरानी में डाल दिया.

डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर बेल ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद फेंकी तभी टीवी स्क्रीन पर चमका 173 kph (172) यानी 107 mph. ये देखते ही सभी प्रशंसक हैरान हो रहे थे. कमेंटेटरों ने बेल की तुलना लाइव मैच में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से कर दी थी. इतनी तेज़ गेंद पर भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना बिना किसी परेशानी के बचाव करते हुए अपना विकेट नहीं गवाया.

वायरल वीडियो

मैच के बाद उठा सच्चाई से पर्दा

publive-image

लाइव मैच के दौरान बेल की इस शानदार गेंदबाज़ी की जमकर तारीफ हुई. कमेंटेटर भी उन्हें शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से उनकी तुलना कर रहे थे. इस तेज़ गति से हर कोई बेहद हैरान था. लेकिन कुछ समय बाद ही इस तेज़ गति से पर्दा उठ गया. बता दें लाइव मैच के बाद ही यह साफ़ किया गया की

स्पीडोमीटर में कुछ दिक्कत थी और यही वजह है कि लॉरेन बेल की गेंदों की स्पीड इस तरह की दिख रही थी. मैच में बेल ने 3 ओवर में 25 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं मिला. बेल फिलहाल महिला टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रही हैं, जहां उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

SHOAIB AKHTAR शोएब अख्तर INDW vs ENGW