इन 3 गेंदबाजों ने IPL इतिहास में फेंकी हैं सबसे तेज गेंदें, 11 साल से अटूट है दिग्गज का रिकॉर्ड

Published - 06 May 2022, 01:10 PM

Fastest Balls in IPL history

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी स्पीड से IPL में सबको चौंका दिया है. वह अपनी बॉलिंग स्पीड को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157.00 KMPH की सबसे तेज गेंद फेंक कर सबको हैरत में डाल दिया. उमरान मलिक आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड शॉन टैट के नाम था. जिन्होंने 157.71 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी थीं.

वहीं आईपीएल के इतिहास में 4 ऐसे गेंदबाज हैं. जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज गेंद फेंकने का कारनामा किया है. चलिए आपको 4 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने IPL में सबसे तेज गेंद फेंककर काफी सुर्खियां बटोरीं. उनके इस कारनामे के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.

1. शॉन टैट- 157.71 KMPH

Shaun Tait
Shaun Tait

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ डिलीवरी फेंकने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट (Shaun Tait) का नाम सबसे पहले आता है. जिन्होंने साल 2011 में राजस्थान के लिए खेलते हुए 157.71 KMPH की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. उनकी इस गेंबादजी का सामना ऑरोन फिंच कर रहे थे. वह भी उनकी इस गेंद को देखकर गच्चा खा गए थे. शॉन टैट ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं, उन्होने टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह आईपीएल का साल 2007 से लेकर 2016 तक हिस्सा रहे.

2. उमरान मलिक- 157.00 KMPH

Umran Malik is becoming danger to these 5 Indian pacers
Umran Malik

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157.00 KMPH की स्पीड से गेंद फेंकने का कारनामा अपने नाम किया वह ऐसा करने वाले आईपीएल के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले 154.8 फिर 156 और 157 kmph की गेंद डाली है. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी की रफ्तार से काफी प्रभावित किया है.

3. एनरिक नॉर्खिया- 156.22 KMPH

Anrich Nortje-IPL 2022
Anrich Nortje

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) ने आईपीएल में शानदार गेंजबाजी की है. वह आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं. एनरिक नॉर्खिया ने आईपीएल में 156. 22 KMPH की गेंद फेंक कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने यह कारनामा साल 2021 में अपने नाम किया था. उनकी इस गेंद का सामना राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने किया था.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर