3 तेज गेंदबाजी आलराउंडर जो अपने गेंदबाजी पर और काम करके बन सकते हैं भारतीय टीम के नियमित सदस्य
Published - 22 Jun 2020, 07:50 AM

Table of Contents
क्रिकेट के दुनिया में आज देखें तो तेज गेंदबाजी आलराउंडर की भूमिका बढ़ती जा रही है. भारतीय क्रिकेट में हालाँकि बहुत कम ही अच्छे तेज गेंदबाजी आलराउंडर सामने आयें हैं. कुछ आलराउंडर खिलाड़ी आयें लेकिन बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे थे.
मौजूदा समय में हार्दिक पंड्या टीम के लिए ये अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन उनका विकल्प अभी तक भारतीय टीम तलाश कर रही है. जिसके लिए उन्होंने कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. लेकिन वो उस मौके का पूरी तरह से फायदा उठाने में नाकाम ही रहे हैं.
आज हम आपको उन 3 तेज गेंदबाजी आलराउंडर के बारें में बताने वाले हैं. जो यदि अपनी गेंदबाजी पर और थोड़ा सुधार कर ले तो भारतीय टीम के लिए नियमित तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लिस्ट में एक घरेलू क्रिकेट का स्टार खिलाड़ी भी मौजूद हैं. जो तेजी से उभर रहा है.
1. विजय शंकर
हार्दिक पंड्या के विकल्प के रूप में विजय शंकर को भारतीय टीम में मौका दिया गया. जब भी पंड्या चोट के कारण टीम से बाहर हुए. विश्व कप 2019 से पहले विजय शंकर को ही मौका दिया गया था. सीमित ओवर फ़ॉर्मेट में उन्हें खेलने का मौका दिया गया था.
विजय शंकर ने भारतीय टीम के लिए 12 एकदिवसीय मैच में बल्ले के साथ 31.86 के औसत से 223 रन बनाये. जबकि 9 टी20 मैच में उन्होंने 25.25 के औसत से 101 रन बनाये हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 138.36 का रहा है. लेकिन गेंद के साथ उन्होंने मात्र 5 विकेट ही लिया है.
शंकर ने एकदिवसीय में तो सिर्फ 4 विकेट ही लिया है. जिसके कारण यदि विजय शंकर अपनी गेंदबाजी पर और काम करें तो उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर के रूप में खेलने का मौका दिया जा सकता है. उनके बल्लेबाजी में प्रतिभा साफ़ नजर आती है.
2. शिवम दूबे
अब जब भी हार्दिक पंड्या चोट के कारण टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह शिवम दूबे को खेलने का मौका दिया जाता है. हालाँकि बहुत कम मिले मौके में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तो प्रभावित किया है. जहाँ पर वो आक्रामक खिलाड़ी के रूप में नजर आते हैं.
शिवम दूबे ने अब तक भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में 1 ही मैच खेला हैं. जिसमें 9 रन बनाये जबकि विकेट नहीं मिला. उसके साथ 12 टी20 मैच खेला हैं. जिसमें 17.5 के औसत से 105 रन बनाये हैं. जबकि गेंद के साथ उन्होंने अब तक 5 विकेट अपने नाम किया है.
दूबे यदि अपनी गेंदबाजी को थोड़ा और बेहतर करें तो उन्हें भविष्य में भारतीय टीम के लिए और खेलने का अवसर दिया जा सकता है. मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिवम दूबे ने निचले स्तर पर खुद को साबित किया है. अब गेंद के साथ अच्छा करके भारतीय टीम के लिए नियमित रूप से खेल सकते हैं.
3. शुभम रंजने
मुंबई के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शुभम रंजने ने भले ही अभी तक भारतीय टीम के लिए नहीं खेला है. लेकिन उनकी प्रतिभा देखकर कहा जा सकता है की वो जल्द ही भारत के लिए खेल सकते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 12 मैच में 39.46 के औसत से 513 रन बनाये हैं.
शुभम रंजने ने गेंद के साथ इस बीच हालाँकि 5 विकेट ही लिया है. जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 27.57 के औसत से 18 मैच में 193 रन बनाये हैं और गेंद के साथ 9 विकेट लिया है. शुभम ने 23 टी20 मैच में 13.66 के औसत से 82 रन ही बनाये हैं. जबकि गेंद से 16 विकेट अपने नाम किये हैं.
रंजने को बल्लेबाजी में बहुत अवसर नीचले क्रम में खेलने के कारण नहीं मिलते हैं. लेकिन गेंदबाजी में वो और बेहतर कर सकते हैं. यदि वो ऐसा करने में सफल रहे तो उन्हें भविष्य में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखा जा सकता है. उनकी प्रतिभा के कई दिग्गज खिलाड़ी फैन है.