किसान का बेटा कप्तान, तो एशिया कप खेलने वाले 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स

Published - 11 Sep 2025, 08:08 PM | Updated - 11 Sep 2025, 11:38 PM

Australia T20I Series

Australia T20I Series: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। इस मैच में पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला, और फिर अभिषेक-शुभमन गिल ने जलवा बिखेरा। टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी का पूर्ण शक्ति प्रदर्शन किया।

अब इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (Australia T20I Series) खेलनी है, जिसके लिए संभावित टीम सामने आ चुकी है। इस सीरीज में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर किसान के बेटे को टीम का कप्तान बना सकते हैं, जबकि एशिया कप खेलने वाले तीन खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है।

किसान के बेटे को मिल सकती है कप्तानी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज (Australia T20I Series) के लिए टीम इंडिया की कमान किशान के बेटे को सौंपी जा सकती है। यह किसान का बेटा कोई और नहीं बल्कि टी20 टीम के उप कप्तान शुभमन गिल हैं। गिल को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी सौंपी जा सकती है।

गिल को एक मजबूत क्रिकेटर बनाने के पीछे उनके पिता लखविंदर सिंह का काफी अहम योगदान रहा है, या फिर यह कहें कि गिल के पिता ने गिल के अंदर अपने सपने को जिया है। गिल के पिता लखविंदर सिंह एक किसान हैं, लेकिन वह बचपन में एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन घर की माली हालत के कारण वह वह अपने इस सपने को साकार नहीं कर सके।

लेकिन उन्होंने गिल को एक क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि गिल के पहले कोच भी उनके पिता ही हैं, जिन्होंने उन्हें काफी लंबे समय तक खुद ट्रेनिंग दी है। अब गिल ऑस्ट्रेलिया में जाकर पहली बार टी20 टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, वह इससे पहले जिबाब्वे दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वह पहली बार कप्तानी के किरदार में नजर आएंगे।

एशिया कप 2025 में खेलने वाले तीन खिलाड़ी बाहर

संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा रहे एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पहले मैच में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (Australia T20I Series) से तीन खिलाड़ियों की छुट्टी की जा सकती है। इसमें सबसे पहला नाम कप्तान सूर्यकुमार यादव का है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आराम दिया जा सकता है ताकि वह आगामी टी20 विश्व कप 2026 से पहले पूरी तरह से फिट रहे हैं।

जबकि जसप्रीत बुमराह को भी विश्व कप 2026 को देखते हुए आराम दिया जा सकता है, क्योंकि बुमराह को टी20 विश्व कप से पहले कई बड़ी सीरीजों में हिस्सा लेना है, जिसके चलते उनके वर्क लोड को मैनेज करते हुए यह कदम उठाया जा सकता है। बुमराह के अलावा तिलक वर्मा को भी आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को वापसी का मौका मिल सकता है। अय्यर काफी लंबे समय से टी20आई टीम (Australia T20I Series) से बाहर चल रहे हैं।

आयुष म्हात्रे के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया चयन

29 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (Australia T20I Series) का शुभआरंभ 29 अक्टूबर 2025 से होगा। सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला जाएगा। जबकि 31 अक्टूबर को श्रृंखला का दूसरा मैच खेला जाएगा। इसके बाद 2 नवंबर 2025 को होबार्ट तीसरे मैच की मेजबानी करता नजर आएगा।

वहीं, 6 सितंबर को कैरारा में चौथा टी20, और 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में पांचवां टी20 मैच खेला जाएगा। आगामी टी20 विश्व कप 2026 को मद्देनजर रखते हुए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि चयन समिति इस सीरीज (Australia T20I Series) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीबी से नजर रखने वाली है, ताकि उन खिलाड़ियों का चयन किया जा सके, जो आगामी विश्व कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सके।

Australia T20I Series के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उप कप्तान), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा

4 बल्लेबाज, 3 विकेटकीपर, 5 ऑलराउंडर और 2 स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Tagged:

shubman gill india vs australia Asia Cup 2025 Australia T20I Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा।

यह सीरीज 29 अक्टूबर 2025 को शुरू होगी।