बीते कुछ समय से भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान या टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं लाइव मैच के दौरान भी उन्हें स्टेडियम में मौजूद दर्शक सारा-सारा के नाम से चिढ़ा रहे हैं। वहीं, इस कड़ी में अब एक और वाकया जुड़ गया है। क्योंकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में दर्शक उन्हें सारा के नाम से छिड़ते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।
Shubman Gill के बार फिर फैंस आए लाइव मैच में मजे लेते नजर
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की फील्डिंग के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बाउंड्री के पास खड़े फील्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का है। होता ये है कि गिल भारत के लिए बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे होते हैं।
ऐसे में उन्हें (Shubman Gill) देख स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं कि, "हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो।" हालांकि, इस बीच मजेदार बात यह रही कि गिल ने इन नारों को सुनते ही अगली ही गेंद पर ख्वाजा को आउट कर दिया। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसको फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
@ShubmanGill fielding at boundary.
— Kshitiz Bhardwaj (@kshitiz184507) March 2, 2023
Crowd chanting - "hamari bhabhi kesi ho, Sara bhabhi jesi ho" And on the very next ball Gill takes the catch of Khwaja 🏏😍😂#ShubmanGill #Iyer #RavindraJadeja #IndvsAus #UmeshYadav #Rohit #BGT2023 #Axar #WPL2023 pic.twitter.com/8I9OBe8BC1
तीसरे टेस्ट मैच में फ्लॉप हुए Shubman Gill
गौरतलब है कि दिल्ली और नागपुर टेस्ट मैचों में केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन को देखकर रोहित शर्मा ने उन्हें ड्रॉप कर तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। लेकिन युवा बल्लेबाज कप्तान के इस मौके को भुनने में नाकाम रहे और अपनी निराशाजनक बल्लेबाजी का नजराना पेश किया। इंदौर में भारतीय टीम की पहली पारी में वह 21 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में वह 5 रन बनाने में ही कामयाब हुए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे प्रदर्शन के बाद गिल (Shubman Gill)चौथे टेस्ट मैच खेल पाते हैं या नहीं।