"ये BCCI का दोगलापन है", दीपक हुड्डा को प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को माना असली हकदार

Published - 04 Jan 2023, 08:24 AM

Fans Angry on BCCI for Chosing Deepak Hooda as MOM

Shivam Mavi: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने एक हाई वोल्टेज मुकाबले में आखिरी वक्त पर 2 रनों से बाज़ी मार ली. मैच के बाद भारत के लिए महत्वपूर्ण और आतिशी पारी खेलने के लिए दीपक हुड्डा को "प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. जोकि फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उनका कहना है कि भारत के डेब्यू स्टार शिवम मावी (Shivam Mavi) इस ख़िताब के असली हक़दार थे.

सोशल मीडिया पर छाए Shivam Mavi

Shivam Mavi

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा ने मुश्किल समय में आकर टीम के लिए एक शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 23 गेंदों का सामना कर 178.26 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 41 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.

हालांकि वहीं दूसरी पारी में भारत के लिए अपना डेब्यू करते हुए युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ शिवम् मावी ने अपनी गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया. उन्होंने अपने कोटे के डाले गए 4 ओवर में 5.50 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट झटके. ऐसे में फैंस का मानना है कि भले ही दीपक ने अच्छी पारी खेली हो लेकिन "प्लेयर ऑफ़ द मैच" का अवॉर्ड मावी डिज़र्व करते थे. बहरहाल, आइये एक बार नज़र डालते हैं फैंस के रिएक्शंस पर.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Sainiachal8858/status/1610490282356924416?s=20&t=VVjwPfz8qDOqqvS6g3vUeQ

https://twitter.com/abhimanyusrt/status/1610332086979940352?s=20&t=VVjwPfz8qDOqqvS6g3vUeQ

यह भी पढ़े: VIDEO:लाइव मैच में इशान किशन के अंदर दिखी एमएस धोनी की झलक, डाइव लगाकर लपका श्रीलंकाई बल्लेबाज का असंभव कैच

Tagged:

indian cricket team IND vs SL deepak hooda IND vs SL 2023 shivam mavi IND vs SL 1st T20 2023