भारत-पाकिस्तान मैच से पहले BCCI ने दिया करोड़ों फैंस को झटका, बोर्ड पर धोखा देने का लग रहा है आरोप

author-image
Nishant Kumar
New Update
Fans vented their anger on BCCI for not showing World Cup 2023 ceremony in ind vs pak match

IND vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों को परफॉर्म करना था. लेकिन इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बीसीसीआई ने करोड़ों फैंस को धोखा दिया है.

IND vs PAK मैच का समारोह नहीं दिखाया गया

IND vs PAK Playing XI for world Cup 2023

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK )के मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन इस मैच के प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने कहा कि इस समारोह का प्रसारण चैनल पर नहीं किया जाएगा. ट्वीट में बताया गया है कि ये सिर्फ स्टेडियम में मौजूद फैंस के लिए है और इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि करोड़ों फैंस ने सोचा था कि वे भारत-पाकिस्तान मैच की ये इवेंट टीवी पर देख पाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

इस कारण समारोह नहीं देखा गया

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ लाचार से सुपरस्टार बन चुका है ये भारतीय खिलाड़ी, 14 अक्टूबर को बाबर की सेना की उड़ाएगा धज्जियां

आपको बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK )मैच के दौरान होने वाले समारोहों को टीवी पर न दिखाए जाने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि स्टार स्पोर्ट्स के पास इस समारोह के प्रसारण अधिकार नहीं होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समारोह की योजना आखिरी वक्त पर बनाई गई थी. इस वजह से स्टार स्पोर्ट्स को अधिकार नहीं मिल पाए होंगे. हालांकि, इस सेरेमनी का टीवी पर प्रसारण नहीं देखकर कई फैंस हैरान रह गए. ऐसा इसलिए क्योंकि फैंस भी इस रंगारंग कार्यक्रम को देखना चाहते थे. लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के इस ऐलान के बाद अब इन करोड़ों लोगों को निराशा होगी.

फैंस के बीच काफी उत्साह

इसके अलावा अगर भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच की बात करें तो इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसका अंदाजा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की भीड़ से लगाया जा सकता है. पूरे स्टेडियम में इस मैच को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट है. मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग 11 की बात करें तो मैदान पर शुभमन गिल की वापसी हो गई है.

ये भी पढ़ें: अगर बारिश के चलते 14 अक्टूबर को रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच, तो फिर इस दिन होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

bcci india vs pakistan IND vs PAK World Cup 2023