"कोहली का बल्ला माशाअल्लाह", विराट कोहली ने 1680 दिन बाद विदेशी सरजमीं जड़ा टेस्ट शतक, तो आई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"कोहली का बल्ला माशाअल्लाह", Virat Kohli ने 1680 दिन बाद विदेशी सरजमीं जड़ा टेस्ट शतक, तो आई मीम्स की बाढ़

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहा दूसरा टेस्ट मैच भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खास है। 20 जुलाई से शुरू हुआ यह मैच किंग कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच है। उन्होंने इस मैच में शतक लगाकर इसे यादगार और ऐतिहासिक बना दिया है। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने खूब रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की 76वीं सेंचुरी भी लगाई। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) का ये सेंकड़ा देख फैंस काफी खुश हुए और उनकी तारीफ़ करते दिखाई दिए।

Virat Kohli ने अपने 500वें मुकाबले में शतक जड़ रचा इतिहास

Virat Kohli

भारतीय टीम त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेल रही है। ये मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय है। इस ऐतिहासिक मैच को उन्होंने शतक जड़ और भी यादगार बना दिया है।

उन्होंने विंडीज़ गेंदबाजों की धुनाई करते हुए अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक ठोका। ये उनके इंटरनेशनल करियर का 76वां सेंकड़ा है। विराट कोहली की इस विस्फोटक शतकीय पारी देख फैंस खुशी से झूम उठे। वहीं 14 दिसंबर 2018 के बाद यानि 1680 दिन के बाद किंग कोहली ने विदेशी सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में सैंकड़ा जमाया।

जिसके बाद अब उनकी सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हो रही है। बता दें कि विराट कोहली के नाम 274 वनडे मैचों में 46 शतक, 115 टी20 मैचों में एक शतक और 110 टेस्ट मैचों में 29 शतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: शादी की अंगूठी को किया KISS, शुभमन के स्टाइल में झुकाया सिर, विराट कोहली ने 500वें मैच में 76वां शतक जड़कर लूटी महफ़िल

Virat Kohli की हुई जमकर वाहवाही

Virat Kohli indian cricket team WI vs IND Ind vs WI 2023