"बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया", उमरान मलिक को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर भड़के फैंस, SRH कोबताया घटिया फ्रेंचाईजी

Published - 18 May 2023, 02:20 PM

Umran Malik: "बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया", उमरान मलिक को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर भड़के फैंस

Umran Malik: राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है. बैंगलोर के लिए ये मैच अहम क्योंकि इसमें जीत उसके प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद को जिंदा रखेगी. वहीं हैदराबाद भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लेकिन वो भी इस मैच को जीत कर अंकतालिका में अपना स्थान बेहतर करना चाहेगी. हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ जो टीम चुनी है उसमें उमरान मलिक (Umran Malik) को जगह नहीं दी गई है जिसके बाद हैदराबाद की जमकर आलोचना हो रही है.

उमरान को जगह नहीं तो हैदराबाद की आलोचना

Umran Malik

उमरान मलिक के लिए ये सीजन अच्छा नही रहा है और यही वजह रही है कि उन्हें अक्सर प्लेइंग XI से बाहर देखा गया है. लेकिन अब जबकि हैदराबाद प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है तो उम्मीद की जा रही थी कि उमरान मलिक को बैंगलोर के खिलाफ प्लेइंग XI में जगह मिलेगी लेकिन हैदराबाद ने उमरान मलिक फैंस को निराश किया और उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं दी. हैदराबाद को इस फैसले की वजह से जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.

IPL 2023 में फिका रहा उमरान का प्रदर्शन

Umran Malik

उमरान मलिक के लिए IPL 2022 बेहतरीन रहा था और उन्होंने सीजन में 22 विकेट लिए और टीम इंडिया में भी डेब्यू किया था लेकिन IPL 2023 से उनके लिए निराशाजनक रहा है और वे 7 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ले सके हैं. उमरान युवा हैं, प्रतिभावान है और भारत के सर्वाधिक तेज गेंदबाज हैं इसलिए उम्मीद थी कि उन्हें बैंगलोर के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है जिसके बाद हैदराबाद टीम को जबरदस्त ट्रोलिंग सामना करना पड़ रहा है.

उमरान मलिक के लिए ट्वीटर पर आई प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/CricXtasy/status/1659197347350597633?s=20

https://twitter.com/Boopathiraja008/status/1659191362875723776?s=20

https://twitter.com/im_akbars/status/1659191261641969675?s=20

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में सबसे फिसड्डी साबित हुए यह 5 भारतीय बल्लेबाज, पिछले साल मचा रखा था गदर, एक ने 3 साल बाद की थी टीम इंडिया में वापसी

Tagged:

IPL 2023 Umran malik SRH vs RCB