Virat Kohli: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में टीम इंडिया बुरी तरह से फंग गई है. पाकिस्तान के गेंदबाजों में भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बैटिंग करने के लिए आए. लेकिन किंग कोहली भी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटे. पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद अब उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है और इससे जुड़ी सोशल मीडिया पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Virat Kohli सस्ते में आउट होने के बाद हुए ट्रोलिंग का शिकार
पाकिस्तान की गेंदबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया की. उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है. शनिवार को पेल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की हालात पतली कर दी. पाकिस्तान ने पॉवर प्ले में टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को प्वेलियन भेज दिया. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) कोहली से काफी उम्मीदें थी कि वह इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी धारदार गेंदबाजी के सामने ऐसा नहीं होने दिया. शाहीन ने विराट कोहली को चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया.
बल्लेबाज को भी कुछ देर तक समय नहीं आया कि वह आउट हो गए और विराट कोहली को 7 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. विराट की इस पारी के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, ''अब मैच नहीं देखूंगा''. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''कोई बचाओं इंडियन बैटिंक को''. फैंस लगातार अपनी भारतीय खराब बल्लेबाजी पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कोहली के आउट होने के बाद पसरा मातम
Koi bachao Indian batting ko 😞
— Er. Umang Mittal (@UmangMittalAEn) September 2, 2023
https://twitter.com/Snehahahahaok/status/1697924028911243626
😭😭😫 pic.twitter.com/AgD9R5Zekt
— BlendVicharS8rts (@blendv4s8rts) September 2, 2023
ये जीतेगे विश्व कप..
— Er Ambarish Pandey (@er_ambarish) September 2, 2023
धिक्कार है।।
Kuch nhi sikha do saalo me...
— Aditya (@adi10on10) September 2, 2023
बारिश ही टीम इंडिया की लाज बचा सकती है...😜
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) September 2, 2023
#Virat
यह भी पढ़े: “मैं समझौता नहीं करूंगा…”, पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को बाहर करने पर भड़के गौतम गंभीर, रोहित की लगी क्लास