पुणे टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुए Virat Kohli, तो फैंस ने सोशल मीडिया में उड़ाई खिल्ली, किया जमकर ट्रोल

Published - 25 Oct 2024, 05:49 AM

Virat Kohli (2)

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। पुणे के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में कीवी गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने उनका विकेट अपने नाम किया। 1 रन बनाकर वह पवेलीयन वापिस लौट गए। उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी निराश हुए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

Virat Kohli हुए सस्ते में आउट

Virat Kohli हुए सस्ते में आउट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत जारी है। 25 अक्टूबर को मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया। मिचेल सैंटनर ने शुभमन गिल को आउट कर टीम इंडिया को झटका दिया। इसके बाद उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को पवेलीयन वापिस भेजा। किंग कोहली ने मिशेल सेंटनर की गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर तेज शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन इस चक्कर में बोल्ड हो गए।

1 रन बनाकर लौटे पवेलीयन वापिस

1 रन बनाकर लौटे पवेलीयन वापिस

विराट कोहली 9 गेंदों में सिर्फ एक रन ही बना पाए। उनकी इस पारी से भारतीय फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हुए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दरअसल, विराट कोहली पिछले कई समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस साल वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं, जबकि दो ही अर्धशतक जड़ पाए। इसके अलावा उनकी बाएं हाथ की स्पिन उनकी कमजोरी साबित हुई, जिसका विरोधी टीम भरपूर उठा रही है। ऐसे में अब एक बार फिर विराट कोहली के लेफ्ट आर्म स्पिनर के हाथों अपना विकेट गंवा देने के बाद फैंस का गुस्सा भड़क गया।

फैंस ने लिए विराट कोहली के मजे

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ Mitchell Santner