'बस इन्हें बहाना चाहिए', अंपायर को पाकिस्तान ने ठहराया हार का जिम्मेदार, तो भड़के फैंस ने बाबर की टीम को कर दिया ट्रोल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Fans trolled the players who were holding the umpire responsible for Pakistan's defeat in pak vs sa match

PAK vs SA: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे रोमांचक मैच बीते शुक्रवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लोगों की धड़कने थम सी गई कि क्योंकि हर गेंद पर मैच का पाशा पलट रहा था. इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल था कि कौन सी टीम इस मैच को जीत सकती है? हालांकि शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद भी पाकिस्तान को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो चुकी है. लेकिन पाक फैंस खराब अंपायरिंग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

क्या खराब अंपायरिंग की वजह से हारा पाकिस्तान?

PAK vs SA (1)

पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाकर आउट हो गई. इस स्कोर को डिफेंड करने में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ऐडी चोटी का जोर लगा दिया. उन्होंने लगभग पूरे मैच पर शिकंजा कस भी लिया था. लेकिन अफ्रीका की किस्मत अच्छी थी कि उन्होंने 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायरिंग सबसे ज्यादा चर्चा में रही. सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने तर्क दे रहे हैं कि पाकिस्तान को खराब अंपायरिंग की वजह से हार का सामना करना पड़ा था.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि अफ्रीका की पारी के 46वें ओवर में हारिस रऊफ ने तबरेज शम्सी को लगभग LBW आउट कर दिया था. लेकिन अंपायर कॉल की वजह से शम्सी बच गए. वहीं इस मैच में पाकिस्तान गेंदबाजी करते समय अंपायर कॉल फायदा भी हुआ, क्योंकि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन उसामा मीर की गेंद पर LBW आउट हुए थे और उन्होंने भी DRS लिया था. लेकिन अंपायर कॉल की वजह से उन्हें  डगआउट में जाना पड़ा था. जिसके बाद फैंस आपस में भिड़ गए. कुछ फैंस का मानना हैं कि रुल्स दोनों टीमों के लिए बराबर है. जबकि कुछ लोगों ने पाकिस्तान की हार के लिए अंपायर कॉल्स (Umpire Calls) को जिम्मेदार ठहराया है. सोशल मीडिया पर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसका अंदाजा आप प्रतिक्रियाओं से लगा सकते हैं.

PAK vs SA: सोशल मीडिया पर फैंस ने शुरु किया रोना-धोना

https://twitter.com/Gauravg2152/status/1717956793937399910

यह भी पढ़ें: इस दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी को कुत्ते ने काटा, करवानी पड़ी सर्जरी, तो विश्व कप छोड़ अपने घर हुआ रवाना

babar azam Pakistan Cricket Team World Cup 2023 PAK vs SA