रूट की तारीफ करना Sourav Ganguly को पड़ गया भारी, अब इस वजह से फैंस कर रहे हैं जमकर ट्रोल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Fans trolled Sourav Ganguly After Praised Joe Root

Sourav Ganguly: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट अपनी शतकीय पारी और 10,000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छूने के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से अपनी टीम को जीत दिलाई. कीवी टीम के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही अंग्रेजी टीम ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है.

लॉर्ड्स मैच खत्म होने के बाद जो रूट छाए हुए हैं. सौरव गांगुली से लेकर हर दिग्गज उनके 10,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने की तारीफ कर रहा है. लेकिन, गांगुली (Sourav Ganguly) को अब ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है.

जो रूट की पारी की तारीफ कर फंसे गांगुली

 Sourav Ganguly Praised Joe Root

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जो रूट ने रविवार को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 26 वां शतक ठोका और महज 31 साल और 157 दिन की उम्र में उन्होंने 10,000 से रन बना लिए. उनकी इसी परफॉर्मेंस की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े जा रहे हैं. अब इसमें सौरव गांगुली का भी नाम जुड़ गया है. लेकिन, बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly की ओर से की गई रूट की तारीफ फैंस को कुछ खास रास नहीं आई. इसलिए उन्होंने लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

अपने इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए गांगुली

 Fans trolled Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'जो रूट, क्या खिलाड़ी है, दबाव में क्या पारी खेली है. एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी.' दादा ने अपने इस ट्वीट में बीसीसीआई और आईसीसी को भी टैग किया था. उनके इस ट्वीट के वायरल होते ही भारतीय फैंस उन पर बुरी तरह बिफर पड़े और उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.

Sourav Ganguly को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/Cricketador/status/1533434220106108929?s=20&t=94FEHlpKkiDI9g3B-D5Cqw

https://twitter.com/Jokeresque_/status/1533442719422763008?s=20&t=Le3DeiSpHIyPZFl3DPrr7g

https://twitter.com/K1ckbut/status/1533417219807318017?s=20&t=n5pzHlbKYyIv9lDp7VwOKw

Sourav Ganguly