Shreyas Iyer

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दिलीप ट्रॉफी 2024 का हिस्सा हैं। इसमें इंडिया डी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के बाद दूसरे चरण में भी वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए। पहले मैच की खराब बल्लेबाजी के बाद उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। 12 सितंबर से अनंतपुर में शुरू हुए तीसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर का बल्ला खामोश रहा। वह (Shreyas Iyer) बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।

Shreyas Iyer ने सेलेक्टर्स की उम्मीदों पर फेरा पानी

  • टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी का हिस्सा हैं। डी टीम का नेतृत्व करते हुए उनका प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज निराशाजनक रहा है।
  • पहले मैच में फ्लॉप होने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बावजूद वह अपनी फ़ॉर्म में सुधार नहीं कर पाए।
  • 12 सितंबर से अनंतपुर में इंडिया ए और इंडिया डी टीम के बीच भिड़ंत जारी है। इसमें उनका बल्ला खामोश रहा और बिना खाता खोले उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।

बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे अय्यर

  • खलील अहमद की गेंद पर अकीब खान ने श्रेयस अय्यर का कैच पकड़ा और उन्हें पवेलीयन वापिस भेजा। भारतीय बल्लेबाज के लिए टीम इंडिया में वापसी करने के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी अहम है।
  • यदि वह इसमें शानदार प्रदर्शन कर पाते हैं तो उन्हें भारतीय चयनकर्ता टीम में जगह दे सकते हैं। लेकिन बार-बार मौके मिलने के बावजूद वह अपना जलवा नहीं बिखेर पाए।
  • पहले राउंड की पहली और दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने क्रमशः 9 रन और 54 रन बनाए थे। वहीं, अब उनके डक आउट हो जाने के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने फैंस को जमकर ट्रोल किया।

फैंस ने किया ट्रोल

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले प्रैक्टिस में जमकर पसीना बना रहे हैं हार्दिक पांड्या, इस मैच में करेंगे वापसी

यह भी पढ़ें: अर्जुन-अर्शदीप का डेब्यू, पृथ्वी-भुवेनश्वर की वापसी, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की कमजोर टीम का ऐलान!