'इसे टीम से भगाओ पहले..', दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर ने किया निराश, तो फूटा फैंस का गुस्सा, रिटायरमेंट की दी सलाह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shreyas Iyer

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला खामोश रहा है। पहले और दूसरे टेस्ट मैच में वह रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच की दूसरी पारी में वह इंग्लैंड के नए-नवेले गेंदबाज की गेंद पर श्रेयस अय्यर सस्ते आउट हो गए। उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय फैंस भी बौखलाए हुए दिखाई दिए, जिसके वजह से उन्हें (Shreyas Iyer) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। 

दूसरे मैच में भी खामोश रहा Shreyas Iyer का बल्ला 

Shreyas Iyer

रविवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के साथ दिन का आगाज हुआ। हालांकि, इस दौरान इंग्लिश गेंदबाज मेजबान टीम पर हावी होते नजर आए। पहले सेशन में उन्होंने चार विकेट हासिल कर रोहित शर्मा एंड कंपनी को बैकफुट पर धकेल दिया।

इस बीच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) महज 29 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौट गए। टॉम हार्टली ने बेन स्टोक्स के हाथों उन्हें आउट करवाया। 27वें ओवर की पहली गेंद टॉम हार्टली ने श्रेयस अय्यर को डाली, जिसको बल्लेबाज क़दमों का इस्तेमाल करते हुए विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारने गए। लेकिन गेंद टर्न हुई और लॉन्ग ऑफ़ की तरफ हवा में चली गई।

ऐसे में फ़ील्डर बेन स्टोक्स अपनी पोजीशन से उल्टा बाउंड्री लाइन की तरफ दौड़े और भागते हुए डाईव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपक लिया। इसी के साथ श्रेयस अय्यर को पवेलीयन वापिस लौटना पड़ा। वहीं, आउट हो जाने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने लगाई Shreyas Iyer की क्लास 

https://twitter.com/klbasit1/status/1754015025671614852

https://twitter.com/Wing1653725/status/1754015849244139560

https://twitter.com/viratians25/status/1754017245607727326

https://twitter.com/_vishal_orada/status/1754018526875263219

indian cricket team shreyas iyer Ind vs Eng IND vs ENG 2024