"भाई शोले वाला सिक्का है क्या", रोहित शर्मा के लगातार 12वां टॉस हारने पर आई मीम्स की बाढ़, देखें फैंस के रिएक्शन

Published - 09 Mar 2025, 10:30 AM | Updated - 09 Mar 2025, 10:34 AM

rohit sharma (12)

Rohit Sharma: रविवार को भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है। दुबई में जारी इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे को काटे की टक्कर देती दिखाई दी है। टॉस जीतकर कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टॉस गंवा देने की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

भारत ने गंवाया टॉस

rohit sharma toss

9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। टॉस जीतकर कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद रचिन रवींद्र और विल यंग ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, टॉस गंवा देने की वजह से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ी। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक उन्होंने एक बार भी टॉस नहीं जीता है।

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टॉस गंवा देने के बाद रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनहोंए पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। हालांकि, उनका टॉस हारना भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रोहित शर्मा की जमकर खिल्ली उड़ाई।

टॉस न हारने पर रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस न जीत पाने पर बयान दिया कि,

हम यहां काफी समय से हैं, पहले बल्लेबाजी की है और पहले गेंदबाजी भी की है। अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। इसमें बहुत बदलाव नहीं आया है, हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है, ऐसे में खेल से टॉस दूर हो जाता है। दिन के अंत में, जो मायने रखता है वह यह है कि आप कितना अच्छा खेलना चाहते हैं। हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें, यही हमने किया है और हमें आज भी यही करना है। पिछले कई सालों से न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम रही है, वे आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। हमारे लिए चुनौती अब उनके खिलाफ अच्छा खेलना है। फाइनल में हम उसी टीम के साथ उतर रहे हैं.”

फैंस ने उढ़ाया रोहित शर्मा का मजाक

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…, रणजी में आई रजत पाटीदार नाम की आंधी, 406 बॉल खेलकर रचा इतिहास, खेली सबसे बड़ी पारी

यह भी पढ़ें: मुफ्त की रोटियां तोड़ना कोई इस खिलाड़ी से सीखे, हर समय रहता चोटिल और BCCI से ले रहा 5 करोड़ रूपये

Tagged:

IND vs NZ Rohit Sharma Champions trophy 2025