"भाई टेस्ट भी छोड़ दे", Rohit Sharma की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली, बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन बनाने पर हुए ट्रोल
"भाई टेस्ट भी छोड़ दे", Rohit Sharma की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली, बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन बनाने पर हुए ट्रोल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। गुरुवार को पहले मैच के पहले दिन का खेल खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को न्योता दिया। इस दौरान मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा ने भी सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर हिटमैन की जमकर क्लास लगाई।

सस्ते में आउट हुए Rohit Sharma

चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 19 सितंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। महज 36 रन के स्कोर पर टीम ने अपनी तीन विकेट खो दी। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली बांग्लादेशी गेंदबाजों के हाथों अपना विकेट गंवा दिया।

जहां रोहित शर्मा से बड़ी और शानदार पारी की उम्मीद हुई थी, तो वहीं वह छह रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनकी इस बल्लेबाजी से भारतीय बल्लेबाज काफी निराश नजर आए। इसकी वजह से हिटमैन की सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग हुई। टीम इंडिया के समर्थकों ने रोहित शर्मा को खूब खरी-खोटी सुनाई।

रोहित शर्मा से थी अच्छी पारी की उम्मीद

लगभग पांच महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उतरे रोहित शर्मा से सभी को अच्छी पारी की उम्मीद थी। लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा और वह छह रन बनाकर आउट हो गए। पिछले महीने श्रीलंका दौरे पर उनके बल्ले ने जमकर आग उगलती थी। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से उन्होंने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था।

ऐसे में कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा IND vs BAN टेस्ट सीरीज में भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, जिससे क्रिकेट फैंस नाराज हो गए। बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी छह रन ही बना पाए, जबकि शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल सके।

फैंस किए हिटमैन को ट्रोल

यह भी पढ़ें: IND vs BAN Toss Report

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने की संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की गुजारिश एस श्रीसंत ने गौतम गंभीर पर लगाए संघिन आरोप