मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कपिटल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसका खामियाजा टीम ने मैच गंवाकर चुकाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 335 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 205 रन ही बना पाई। परिणामस्वरूप, एमआई ने 29 रन से सीजन की पहली जीत दर्ज की। वहीं, डीसी के मुकाबला हार जाने की वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
Rishabh Pant हुए फ्लॉप
- आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ।
- पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। दोनों खिलाड़ियों ने आक्रमक प्रदर्शन कर टीम पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। लेकिन सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर वह अक्षर पटेल का शिकार बन गए।
- इसके बाद कम-कम अंतराल में मुंबई इंडियंस ने इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के विकेट खो दिए। ईशान किशन 23 गेंदों पर 42 रन बनाने में सफल रहे, जबकि तिलक वर्मा छह रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव को एनरिक नोर्टजे ने डक आउट किया।
- ऐसे में हार्दिक पंड्या (39) और टिम डेविड (45) की जोड़ी ने मुंबई इंडियंस की पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। अंत में रोमारिया शेफर्ड ने अपनी बल्ले से आग उगलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी।
दिल्ली ने झेली 29 रन से हार
- उन्होंने 390 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और महज 10 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। इसमें से 32 रन उन्होंने 20वें ओवर में बटोरें। इस प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस ने 235 रन का टारगेट सेट किया।
- जवाब में पृथ्वी शॉ और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक जड़ दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने की कोशिश की। मगर इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी का बल्ला नहीं चला।
- टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जब बड़ी पारी की उम्मीद थी तो वह सिर्फ एक रन ही बना सके। उनकी इस पारी से फैंस काफी निराश हुए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
- इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई और 29 रन से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
फैंस ने किया Rishabh Pant को ट्रोल
https://twitter.com/csaitheja/status/1776969521431261531
- Can't bat.
— • ᴀsʜ ʙᴀᴢ •ꪖꪉ🤍 (@FUTURE_LEADERR) April 7, 2024
- Can't keeping .
- Can't captaining.
- Just give me gully level bowler venkatesh iyer to come back or I will cry.
Yes! This is my idolo heavy driver Sir peeshab spiderman Lunt for you. #MIvsDC #IPL2024 #RishabhPant pic.twitter.com/7u8H0cUOnB
Rishabh Pant Has Been Such A Defensive Captain , When You Know You’re The Only One Batter Who Has That Power , And Still You’re Coming At 5
— Chinmay Shah (@chinmayshah28) April 7, 2024
Don’t Know How People Hype Him As A Captain pic.twitter.com/JCKFuxZleW
Rishabh Pant you're embarrassing
— adi (@p4ulatr3id3s) April 7, 2024
Rishabh pant downfall in T20s is just so sad. Man set IPL on fire, then somehow couldn't hit ball in T20I and now same in IPL.
— Mafiosa (@_DailyObserver) April 7, 2024
Rishabh pant exposed today
— Rahul Raj (@Rahulrajtwits) April 7, 2024
Deserved to get out in all 3 balls he played today
And atlast he got out.
Rishabh pant is so useless
— マルワーン (@TheMessi_One) April 7, 2024
Wtf is Rishabh Pant doing???
— Bhoomish Banewal (@Bhoomishbanewal) April 7, 2024
Aise khel Raha hai jaise bat nahi pakda kabhi life mein.#MIvsDC #DCvMI
Rishabh Pant’s batting looks like a joke.
— Nirmal Jyothi (@majornirmal) April 7, 2024
High school standard. #DCvsMI
Rishabh Pant is proper clown 🤡
— Kunal Bishwal 🇮🇳 (@KunalBishwal07) April 7, 2024