"इश्क में ना प्यार में, जो मजा है RCB की हार में", बैंगलोर की हार के बाद फैंस ने जमकर लिए मजे, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
RCB vs KKR: "इश्क में ना प्यार में, जो मजा है RCB की हार में", बैंगलोर की हार के बाद फैंस ने जमकर लिए मजे,

आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच चिन्नास्वामी में खेला गया. इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. वहीं केकेआर के बल्लेबाजों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुे निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन ठोक डाले.

वहीं इस लक्ष्य के जवाब में RCB की टीम 179 रन ही बना सकीं और केकेआर ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया. इस मैच में मिली हार के बाद आरसीबी के फैंस काफी नाराज नजर आए और सोशल मीडिया पर ट्रोल करा शुरू कर दिया.

RCB को उसके घर में KKR ने चटाई धूल

यह मुकाबला RCB के गढ़ चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलर की टीम अपने होम ग्राउड का फायदा नहीं उटा पाए. इस मुकाबले में विराट कोहली के अलावा किसी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. लेकिन विराट भी 54 रन बनाकर आउट हो गए और अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकें.

हालांकि महिपाल लोमरो ने 18 गेंदों में 34 रनों की विस्फोट पारी खेली थी. लेकिन दूसरे छोर कोई खिलाड़ी नहीं टिक सका. अंत में दिनेश कार्तिक से काफी उम्मीदें थी कि वह बड़ा प्राहर करते हुए रन बनाएंगे.

लेकिन हर बार कि तरह डीके ने फिर निराश किया और 22 रन बना अपनी टीम को हारने के लिए छोड़कर पवलेयिन लौट गए. इस मैच में मिली जीत के बाद फैंस का गुस्सा आरसीबी पर फूट गया. जिसके चलते फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रोल करते हुए मजाक बनाना शुरू कर दिया.

RCB की हार पर फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

https://twitter.com/PiyushJangade_/status/1651278970632167425

https://twitter.com/SubbuSubhas8/status/1651279283300749312

https://twitter.com/PiyushJangade_/status/1651279177226792960

https://twitter.com/dx_ruhyel/status/1651279132410671104

https://twitter.com/ArunNarayan5/status/1651279038399537152

https://twitter.com/SaralSrivastav/status/1651278699847884800

यह भी पढ़े: VIDEO: विराट कोहली ने जूनियर खिलाड़ी के आगे दिखाई दादागिरी, जबरदस्ती DRS लेने से रोका और भेज दिया पवेलियन

Virat Kohli nitish rana RCB vs KKR IPL 2023 RCB vs KKR 2023