गुजरात जाएंट्स ने RCB की कुटाई कर जड़ डाले 188 रन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

WPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर शुरु हुई विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का साधारण प्रदर्शन का लगातार सोशल मीडिया पर एक नया बवाल खड़ा कर रहा है। लगातार 5 मुकाबले हारने के बाद 6वें मैच में आरसीबी ने वापसी की उम्मीद तो जगाई। लेकिन 18 मार्च को एक बात फिर गुजरात जाएंट्स के साथ हुई भिड़ंत में बैंगलोर टीम का बुरा हाल होता हुआ नजर आया।

इस मुकाबले में गुजरात की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बोर्ड पर लगाए गए। जिसमें सबसे बड़ा योगदान दक्षिण अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज लौरा वुल्फ़ार्ट का रहा। उन्होंने 68 रन की पारी खेली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लौरा की तारीफ तो आरसीबी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

लौरा वुलफार्ट के बूते गुजरात ने बनाए 188 रन

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई गुजरात जाएंट्स की ओर से लौरा वुलफार्ट और सोफिआ डंकली की ओर से ताबड़तोड़ शुरुआत की गई थी। हालांकि सोफिया अपनी पारी को लंबा करने में कामयाब नहीं हो पाई। वह 10 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन की राह लौट गईं। लेकिन इसके बाद सबीनेनी मेघना और लौरा ने 63 रन की साझेदारी कर आरसीबी को पूरी तरह से बैकफुट पर डाल दिया।

वहीं अंत में एशले गार्डनर की ओर से भी धुआंधार बल्लेबाजी का मुजायरा किया गया। लौरा की ओर से 42 गेंदों में 68 रन, तो वहीं सोफिआ ने मात्र 26 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन की शानदार पारी खेली। जिसके बूते गुजरात ने 188 रन बोर्ड पर लगाए। इसी बीच इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों की तारीफ के साथ ही सोशल मीडिया पर आरसीबी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर उड़ा RCB का मजाक

 

यह भी पढ़ें – “हरमन जलती है स्मृति से”, मुंबई इंडियंस की हार के बाद बैंगलोर हुई WPL से बाहर, तो RCB फैंस ने हरमनप्रीत पर लगाए फिक्सिंग के आरोप