'अच्छा चलता हूं ' UP की जीत के साथ RCB के प्लेऑफ़ खेलने का सपना हुआ चकनाचूर, तो फैंस ने लिए मजे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WPL 2023

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के 17वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स का आमना-सामना हुआ। मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर ने 179 रन का लक्ष्य रखा।

जवाब में यूपी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। जिसके बाद जायंट्स के हाथों 3 विकेट से हार लगी। इसी के साथ गुजरात के अलावा आरसीबी के भी प्लेऑफ़ में जाने का सपना चकनाचूर हो गया। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर बैंगलोर की जमकर खिल्ली उड़ाते हुए नजर आए।  

GG vs UPW: गुजरात की हुई 3 विकेट से हार

wpl 2023

दरअसल, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के करीब पहुंचने के लिए यह मैच काफी अहम था। जिसको यूपी ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। वैसे तो ये मुकाबला शुरुआत में गुजरात के हक में नजर आ रहा था लेकिन टीम के कप्तान और अन्य खिलाड़ियों की मिस फील्डिंग ने वारियर्स के लिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करना और भी आसान बना दिया। परिणामस्वरूप, यूपी की शानदार जीत हुई।

इससे स्नेह राणा की टीम का प्लेऑफ में खेलने का सपना टूट गया। हालांकि, उनकी इस हार ने बैंगलोर को लीग से बाहर कर दिया है। क्योंकि आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की रेस में रहेगी या नहीं, इसका फैसला इस मैच के नतीजे से ही होना था। अगर गुजरात ये मुकाबला जीत जाती तो स्मृति की टीम का WPL 2023 का सफर जारी रहता। मगर ऐसा नहीं हुआ और टीम को बाहर होना पड़ा। वहीं, RCB के टूर्नामेंट से निकल जाने के बाद फैंस टीम की खूब खिल्ली उड़ाते नजर आए।  

यह भी पढ़ें: VIDEO: सोफी डिवाइन ने रचा इतिहास, WPL में लगाया सबसे लंबा छक्का, जानें कितना मीटर दूर जा गिरा SIX

यह भी पढ़ें: WPL 2023 : गुजरात ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, स्मृति ने भारतीय स्टार खिलाड़ी को किया बाहर

WPL 2023: गुजरात की हार के साथ RCB के प्लेऑफ खेलने का सपना हुआ चकनाचूर

https://twitter.com/rahulmsd_91/status/1637808124110184451?s=20

https://twitter.com/Niji_S7/status/1637808713753870337?s=20

https://twitter.com/pratik75082407/status/1637808657613086725?s=20

smriti madhana WPL 2023