"खाने को नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने", उस्मान ख्वाजा के शतक का क्रेडिट लेने आया पाकिस्तानी, तो भारतीय फैंस ने दिखाई औकात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Usman Khawaja के शतक का क्रेडिट लेने आया पाकिस्तानी, तो भारतीय फैंस ने दिखाई औकात

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का प्रदर्शन खासा प्रभावशाली रहा। उन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी खेल सबको अपन दीवाना बनाया। अहमदाबाद में उस्मान का सैंकड़ा देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ़ों के पुल बांधता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक पत्रकार ने उन्हें लेकर ऐसा ट्वीट शेयर किया कि अब वह ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। चलिए जानते हैं क्या है ये ट्वीट और फैंस पत्रकार को क्यों ट्रोल कर रहे हैं?

Usman Khawaja के लिए पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया ट्वीट

Usman Khawaja

दरअसल, इस्लामाबाद में जन्मे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जोरदार शतक ठोका है। उन्होंने अहमदाबाद में 180 रनों की प्रभावशाली पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसी बीच पाकिस्तान के पत्रकार फरीद खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उस्मान की तारीफ करते हुए लिखा कि,

उस्मान ख्वाजा इस सदी में भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट शतक बनाने वाले पाकिस्तान में जन्मे पहले बल्लेबाज हैं। ऐसा करने वाले पहले शाहिद अफरीदी और सईद अनवर थे, जिन्होंने 1999 में क्रमशः चेन्नई और कोलकाता में शतक बनाए थे।उनके इस ट्वीट को देखने के बाद ही फैंस ने पाकिस्तान और फरीद को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल बने रोहित शर्मा, विकेट नहीं मिलने पर लिया अब तक का सबसे खराब DRS, तो विराट कोहली का फूट पड़ा गुस्सा

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने फेंकी सदी की सबसे खतरनाक गेंद, मारा ऐसा बोल्ड, 10 मीटर दूर जा गिरा स्टंप, VIDEO वायरल

Usman Khawaja के लिए ट्वीट शेयर कर बुरे फंसा पाकिस्तानी पत्रकार

https://twitter.com/RavindraBishtUk/status/1633795506664275972?s=20

https://twitter.com/18kingeditz/status/1633793557432782848?s=20

ind vs aus Usman Khawaja IND vs AUS 2023 Border gavaskar Trophy 2023