टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में पाकिस्तान ने बाबर आज़म की अगुवाई में हिस्सा लिया. लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. उम्मीद थी कि टीम कम से कम सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. टीम को सुपर 8 राउंड में भी पहुंचने का मौका नहीं मिला. पाकिस्तान को पहले ही मैच में यूएसए के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
दूसरे मैच में भारत के सामने भी घुटने टेकने पड़े. हालांकि 14 जून को आय़रलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया. इसके बाद पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर टी- 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो गई. पाकिस्तान के टी-20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा इस टीम को खरी खोटी सुनाई गई, जबकि कुछ फैंस ने एयरपोर्ट पर बुरखा पहन कर जाने की भी हिदायत दी. इस तरह के तमाम रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं.
नहीं चला कुदरत का करिश्मा
- यूएसए और भारत से मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान का सफर लगभग टी-20 विश्व कप से खत्म हो गया था. लेकिन अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने कनाडा को हराकर सुपर 8 में पहुंचने के सपने को जीवित रखा.
- पाकिस्तान को सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड के खिलाफ बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी थी. हालांकि इसके बाद भी टीम सुपर 8 तक का सफर नहीं तय कर पाती.
- पाकिस्तान को सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करने के लिए आयरलैंड की अहम भूमिका थी. अगर आयरलैंड के सामने यूएसए को घुटने टेकने पड़ते तब ऐसी स्थिति में पाकिस्तान सुपर 8 में पहुंच सकती थी.
- लेकिन पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया औऱ इसके साथ ही पाकिस्तान टी-20 विश्व कप 2024(T20 World Cup 2024) से बाहर हो गई.
- अब यूएसए की एंट्री सुपर 8 में हो चुकी है. पाकिस्तान के बाहर होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं.
यहां देखें फैंस रिएक्शन
PAKISTAN OUT OF THE T20I WORLD CUP 2024...!!!! pic.twitter.com/XhNXnbDcxe
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2024
Pakistan Team At Miami Intl Airport Waiting For Their Flight To Pakistan pic.twitter.com/vf07oX168t
— Dhaarmik (@DhaarmikAi) June 14, 2024
Aur Lahore Airport ke bahar ka scene 😂😂 pic.twitter.com/0jvBtZ4IhL
— Strangee VIBE 🇮🇳 (@StrangeFNx) June 14, 2024
— Aqsa Khan (@Aqsa_pakistan) June 14, 2024
Scenes when Babar will go back to Pakistan 🤣#PAKvsSA pic.twitter.com/1thUywDaM7
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) October 27, 2023
Le Azam khan pic.twitter.com/jrSbZ6CvT2
— meme conductor 🥸 (@ConductorM39545) June 14, 2024
— Msd gs (@mahisangar7) June 14, 2024
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के साथ ही आयरलैंड ने इन 2 टीमों का भी किया काम खराब, सुपर-8 से बाहर होने पर कर दिया मजबूर