WPL 2023

20 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 18वां मैच खेला गया। जहां पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हुआ। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

जिसके बाद एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन का टारगेट सेट किया। इस लक्ष्य को तय करने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर टीम की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आए।

WPL 2023: मुंबई ने बनाया 109 रन का स्कोर

wpl 2023

20 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों का बोलबाला रहा। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से एमआई जैसी टीम को बड़ा स्कोर खड़े करने जैसा काम आसानी से कर डाला। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर महज 109 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर रहीं, जिन्होंने 26 जोड़े।

उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23, इस्सी वोंग ने 23 और अमनजोत कौर ने 19 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट का स्कोर भी हासिल नहीं कर पाया। दिल्ली की ओर से मरिजान कैप, शिखा पांडे और जेस जोनासेन को दो-दो सफलता मिली। अरुंधती रेड्डी ने एक विकेट निकाली। वहीं, एमआई की खराब बल्लेबाजी देख फैंस काफी निराश हुए। जिसके चलते उन्होंने टीम को जमकर ट्रोल किया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: सोफी डिवाइन ने रचा इतिहास, WPL में लगाया सबसे लंबा छक्का, जानें कितना मीटर दूर जा गिरा SIX

यह भी पढ़ें: “99 रन की पारी 100 शतक पर भारी”, सोफी डिवाइन ने 33 गेंदों में 99 रन कूट कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फ़ैस ने जमकर लुटाया प्यार

MI vs DC: मुंबई की फ्लॉप बल्लेबाजी देख फैंस का चढ़ा पारा