'अच्छा हुआ पनौती गया...', पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप से बाहर हुए केएल राहुल, तो फैंस ने जमकर लिए दिग्गज के मजे

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Fans trolled KL Rahul after being dropped from Team India against Pakistan in Asia Cup 2023

KL Rahul: एशिया कप 2023 के आगाज में महज 24 घंटे का समय बाकी है और टीम इंडिया को एक बड़ा झटका केएल राहुल के तौर पर लग चुकी है. 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल का आमना-सामना होगा. इसे लेकर दोनों ही टीमें पाकिस्तान में नेट पर जमकर पसीना बहा रही हैं. लेकिन भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर ने दस्तक दे दी है.

2 सितंबर को पाकिस्तान और भारत का मुकाबला श्रीलंका के पालकेले क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस महामुकाबले से केएल राहुल (KL Rahul) का पत्ता कट चुका है. उन्हें इस मैच से बाहर देख अब फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर आप लगा सकते हैं.

भारतीय विकेटकीपर के पहले मैच से बाहर होते ही फैंस के बीच मचा बवाल

kl 887

दरअसल केएल राहुल (KL rahul) आईपीएल 2021 में 1 मई को आरसीबी के खिलाफ चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए विदेश जाना पड़ा था. ट्रीटमेंट सफल होने के बाद वो पिछले काफी समय से एनएसीए में बिता रहे थे. दिनों उन्हें एशिया कप के लिए प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया. खासकर उनकी विकेटकीपिंग की तस्वीर काफी ज्यादा चर्चाओं में रही. लेकिन, बीते सोमवार (28 अगस्त) को अचानक खबर आई कि वो पूरी तरह से अभी फिट नहीं हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद मैनेजमेंट को दी थी.

हालांकि एशिया कप 2023 में चुने जाने से पहले भी केएल पूरी तरह से फिट नहीं थे. इसका खुलासा खुद चयनकर्ता अजीत अगरकर ने किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि वो शुरूआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. आखिरकार यही हुआ और भारतीय विकेटकीपर पहले ही मुकाबले से पाकिस्तान के खिलाफ बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है. अब इस खबर के सामने आने के बाद फैंस केएल राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

KL Rahul को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/Ritika9189/status/1696454502323479001?s=20

यह भी पढ़ें: एशिया कप शुरू होने से 24 घंटे पहले बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, खुद राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म

team india kl rahul asia cup 2023 IND vs PAK