Jay Shah: केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने पिछले साल अपने पहले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि लखनऊ को एनिमेटर मुकाबला में फॉफ डुप्लेसिस वाली RCB से 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार यह टीम खिताब जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगी.
लेकिन आईपीएल के 15वें सीजन पूरे होने पर LSG इस बार नए अंदाज और नए अवतार में नजर आने वाली है. क्योंकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स की नई जर्सी लॉन्च कर दी है. जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए और फैंस ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर शुरू कर दिया.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की नई जर्सी Jay Shah ने की लॉन्च
आईपीएल 2023 में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स खनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम नए अवतार में दिखेगी, BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) और संजीव गोयनका (Rajeev Goenka) ने की लखनऊ की नई जर्सी लॉन्च कर दी है. जर्सी के लॉन्चिंग के मौके पर आरपी-एसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka ) टीम के कप्तान केएल राहुल, मेंटॉर गौतम गंभीर भी मौजूद रहे.
अहमदाबाद के अलावा उस समय पर नई जर्सी को उत्तर प्रदेश के आठ शहरों में भी लॉन्च किया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लखनऊ की यह नई जर्सी फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है. जिसकी वजह से फैंस ने जय शाह (Jay Shah) को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अभी बेकार है.'' वहीं दूसरे यूजन ट्वीट करते हुए लिखा, कुछ भी यूनिक जर्सी नहीं है एक दम बकवास. फैंस शाह ट्रोल करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए जमकर मजे
जय शाह जी की डिमांड पर यह नई जर्सी बनवाई गई होगी. शाह जी इससे अच्छी तो पुरानी वाली जर्सी ही ठीक लग रही थी. एज अ कंपेयर
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) March 7, 2023
Jay shah kya kr rhe yaha fhir M
— Shamsi ( MSH) (@ShamsiHaidri) March 7, 2023
National team pe dyan do, ipl ME NHI pic.twitter.com/HVUCWBxfsM
— Future trader (@Trader_1990) March 7, 2023
Issey ghatiya ban bhi ni paati
— S kumar (@Cricketmind2_) March 7, 2023
Previous one was better lmao
— Shash!! (@Shashutweets) March 7, 2023
Kuch bhi unique Jersey nahi aai hai bakwas...👎👎
— Bhrat Charan💧 (@bhrat_charan) March 7, 2023
Issey Acha purana Vala tha
— v_p_53000 (@z_vidhubha) March 7, 2023
Yeh kya bakbas Jersey nikal rhi hai LSG
— Bharat 🇮🇳🇮🇳 (@MeraBharat1234) March 7, 2023