'टकला गिब्स KPL ही खेले...' हर्शल गिब्स को BCCI ने दिखाई औकात, भारत के खिलाफ मैच से बाहर होने के बाद हुए ट्रोल

Published - 15 Aug 2022, 10:34 AM

Herschelle Gibbs

सोमवार (15 अगस्त 2022) को भारत को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में एक खास मैच खेला जाना है। वहीं, 16 सितंबर को खेले जाने वाले इस विशेष मैच के लिए लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने वर्ल्ड जायंट टीम से Herschelle Gibbs और सनथ जयसूर्या को हटाने का फैसला किया है।

भारत महाराज और विश्व दिग्गज के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उनकी जगह टीम में शेन वॉटसन और डेनियल विटोरी को शामिल किया जाएगा। गिब्स के मैच से बाहर होते ही लोगों ने उन्हें इस बात को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने के लिए हामी भर दी है।

Herschelle Gibbs भारत के खिलाफ मैच से हुए बाहर

herschelle gibbs

16 सितंबर को भारतीय टीम (इंडिया महाराजा) और रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड के बीच एक खास मैच खेला जाना है, जहां भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों में होगी, जबकि रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड के कप्तान इयोन मॉर्गन होंगे। ये मैच लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा। एलएलसी का पहला मैच 17 सितंबर को खेला जाना है।

वहीं, इस खास मैच के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गिब्स को टीम से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि गिब्स ने बीसीसीआई पर कई आरोप जड़े थे और कहा था कि मुझे खेलने से रोका जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ भारत का यह अजेंडा है। ऐसे में गिब्स को टीम से बाहर करने के फैसले से फैंस काफी खुश हुए और खिलाड़ी को ट्रोल करते नजर आए।

Herschelle Gibbs लीजेंड्स लीग से बाहर होते ही हुए ट्रोल

https://twitter.com/Rodony_/status/1558486183394430976?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1558486183394430976%7Ctwgr%5Ef9df0c3aeecb41f4a5fbf0290c82cc6ac1237717%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fherschelle-gibbs-removed-from-india-legends-match-here-is-fans-giving-the-reason-105330

https://twitter.com/imvikasyadav_/status/1558481396410519553

https://twitter.com/biasedasusual/status/1558512133243310080

Tagged:

Legends Cricket League 2022 Saurav Gangauly legends league cricket
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर