"इसको घमंड ले डूबा", 6 गेंदों में 10 रन बनाकर ट्रोल हुए Hardik Pandya, तो सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी जड़कर लूटी महफ़िल
"इसको घमंड ले डूबा", 6 गेंदों में 10 रन बनाकर ट्रोल हुए Hardik Pandya, तो सूर्यकुमार यादव ने फिफ्टी जड़कर लूटी महफ़िल

Hardik Pandya: वीरवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें। इस बीच वह आईपीएल 2024 का अपना पहला शतक जड़ने से चूक गए। लेकिन उनकी इस पारी की मदद से मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब रही। वहीं, सूर्यकुमार यादव की पारी पर क्रिकेट फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

Suryakumar Yadav ने खेली तूफ़ानी पारी

  • 18 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चुनौती दी। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई हार्दिक पंड्या की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • 18 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। 2.1 ओवर में कगिसो रबाडा ने युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को हरप्रीत बरार के हाथों आउट करवाया। ऑफ स्टम्प की गेंद पर उन्होंने अपर कट शॉट खेलने का प्रयास किया।
  • लेकिन डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े हरप्रीत बरार ने उनका कैच पकड़ लिया। हालांकि, उनके आउट होने के बावजूद मुंबई के रन गति में कोई गिरावट नहीं आई और रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर रन बनाने का सिलसिला जारी रखा।
  • दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी हुई। मगर 11.4 ओवर में सैम करन की गेंद पर ड्राइव खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे।

Hardik Pandya हुए ट्रोल 

  • पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जमाया।
  • 16.2 ओवर में सैम करन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह प्रभसिमरन सिंह के हाथों आउट हो गए। उनके बाद कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। स्काई ने 53 गेंदों में 78 रन की तूफ़ानी पारी खेली।
  • कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बल्ले से भी रन नहीं निकले। वह 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा।
  • जबकि सूर्यकुमार यादव की सोशल मीडिया पर तारीफ हुई। दरअसल, उनकी अर्धशतकीय पारी की मदद से मुंबई इंडियंस 20 ओवर्स में 192 रन बनाने में सफल रही।

Suryakumar Yadav की पारी पर फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/MrVicky184/status/1780985001519227212

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां