भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. इस सीरीज से पहले तामाम मीडिया जगत में माहौल गर्म बना हुआ है. इस मुख्य कारण टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) है.
जिसका बॉलिंग रिकॉर्ड ऑसट्रेलिया खिलाफ शानदार है. उनसे निपटने के लिए कंगारू बल्लेबाज अश्विन के हमशक्ल महीश पिथिया (Maheesh Pithiya) की मदद ली. वहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है. जिस पर फैंस ने उन पर ही सवाल खड़े कर दिए .
Harbhajan Singh को ट्वीट करना पड़ा भारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में से एक को देखकर, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि 'आर अश्विन पहले से ही कंगारुओं में दिमाग में घुस चुके हैं.'
जिस पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका माना है ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में पिच के बारे में चल रहा है. जहां उन्हें स्पिन ट्रेक पर परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है.
भज्जी ने पिच का फोटो शेयर करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिमाग में क्या चल रहा होगा. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा“ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में फिलहाल यही चल रहा है.” उनका यह ट्वीट एक फैंस को पंसद नहीं आया और इस फैंस ने सोशल मीडिया पर अश्विन से जलने के आरोप लगाते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
This the main thing they have in their head 👇 https://t.co/5hepKjSAiU pic.twitter.com/eGWddhE5FU
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 4, 2023
फैंस ने इशारों ही इशारों में Harbhajan Singh पर उठाए सवाल
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाजों में शुमार होते हैं. जिन्होंने 103 टेस्ट मैच खेल कर 417 विकेट लिए हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 88 टेस्ट मैचों में भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 449 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. जल्द ही वह कुंबले का भी रिकॉर्ड धाराशाही कर देंगे. जिस पर उस फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा,
'जिस दिन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश किया आप हमेशा असुरक्षित महसूस करते हो. जरा दोनों के आंकड़े देखिए. वह 100 टेस्ट खेलने के लिए लगभग 20 टेस्ट दूर हैं और उन्होंने आपका रिकॉर्ड तोड़ दिया. जल्द ही अश्विन अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.''
You are always insecure the moment Ashwin entered in test cricket. Just look at stats of both. He is almost 20 tests away to play 100 tests, and he smashed your record. Ashwin will cross Anil Kumble record also.
— Jagadish Chowdhary (@Jagadis23113756) February 5, 2023
Harbhajan sir aap cricketer toh bahut acche ho par aadmi ekdum suar ho
— Anurag Verma (@wc_winners_29_6) February 4, 2023
Turbanator , we agree you were top spinner during your era for long time.. but why it is so difficult for you to acknowledge Ashwin's contribution to Indian cricket? It cannot be only YOU.. peak jealous?
— Naren (@chatwithnaren) February 4, 2023
Sir had you played on pitches like Ashwin did, you would have took 1000 wickets. But you were busy slapping Sreesanth.
— Elite Banker💰 (@coolhandsree) February 4, 2023
Jalbhajan, cry more 😂
— ; (@171off90) February 4, 2023
Ashwin is 100 times better than you 🤣
KL Rahul owns you😭 pic.twitter.com/8EXO90S104
— Aniket (@80off59) February 4, 2023
AAP सांसद हरभजन सिंह को लगता है कि भारत में उससे बड़ा स्पिनर हुआ ही नहीं,#RAshwin की तारीफ से जलता है।
— Navneet (नवनीत) 🇮🇳 (मोदी जी का परिवार) (@N_Sinha_) February 6, 2023
तथाकथित टर्बनेटर ने 190 परियों में 417 विकेट लिए, जबकि अश्विन के 166 पारियों में 449 विकेट हैं। ऊपर से 5 शतक और 13 अर्धशतक भी हैं।
जिस दिन ये सनका, भज्जी की चड्डी उतार देगा।