"इसकी जलन कभी खत्म नहीं होगी", अश्विन की कामयाबी देख हरभजन सिंह को लगी मिर्ची! तो फैंस ने लगा डाली क्लास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Harbhajan Singh Trolled After Tweet About R Ashwin

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. इस सीरीज से पहले तामाम मीडिया जगत में माहौल गर्म बना हुआ है. इस मुख्य कारण टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) है.

जिसका बॉलिंग रिकॉर्ड ऑसट्रेलिया खिलाफ शानदार है. उनसे निपटने के लिए कंगारू बल्लेबाज अश्विन के हमशक्ल महीश पिथिया (Maheesh Pithiya) की मदद ली. वहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है. जिस पर फैंस ने उन पर ही सवाल खड़े कर दिए .

Harbhajan Singh को ट्वीट करना पड़ा भारी

Harbhajan Singh on Dinesh Karthik

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में से एक को देखकर, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि 'आर अश्विन पहले से ही कंगारुओं में दिमाग में घुस चुके हैं.'

जिस पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपनी बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका माना है ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में पिच के बारे में चल रहा है. जहां उन्हें स्पिन ट्रेक पर परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है.

भज्जी ने पिच का फोटो शेयर करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिमाग में क्या चल रहा होगा. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा“ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में फिलहाल यही चल रहा है.” उनका यह ट्वीट एक फैंस को पंसद नहीं आया और इस फैंस ने सोशल मीडिया पर अश्विन से जलने के आरोप लगाते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

फैंस ने इशारों ही इशारों में Harbhajan Singh पर उठाए सवाल

Harbhajan singh prediction about umran-ishan-gaikwad and arshdeep all of them can play in t20 wc 2022

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टीम इंडिया के दिग्गज  स्पिनर गेंदबाजों में शुमार होते हैं. जिन्होंने 103 टेस्ट मैच खेल कर 417 विकेट लिए हैं. जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 88 टेस्ट मैचों में भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 449 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. जल्द ही वह कुंबले का भी रिकॉर्ड धाराशाही कर देंगे. जिस पर उस फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा,

'जिस दिन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश किया आप हमेशा असुरक्षित महसूस करते हो. जरा दोनों के आंकड़े देखिए. वह 100 टेस्ट खेलने के लिए लगभग 20 टेस्ट दूर हैं और उन्होंने आपका रिकॉर्ड तोड़ दिया. जल्द ही अश्विन अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.''

यह भी पढ़े: “भाड़ में जाए इंडिया…”, पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीने जाने पर जावेद मियांदाद को लगी मिर्ची, भारत के खिलाफ उगला जहर

harbhajan singh Ravichandran Ashwin IND vs AUS 2023