"इसकी जलन कभी खत्म नहीं होगी", एमएस धोनी के 2 छक्कों के बाद गौतम गंभीर के चेहरे पर पसरा मातम, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

Published - 04 Apr 2023, 07:39 AM

MS Dhoni के 2 छक्कों के बाद गौतम गंभीर के चेहरे पर पसरा मातम, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

IPL 2023: चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच आईपीएल का छठा मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला दो टीमों के साथ साथ भारतीय टीम के दो पूर्व दिग्गजों के बीच भी था जिसमें बाजी एक बार फिर उसी के हाथ लगी जिसे भारतीय क्रिकेट में बाजी को पलटने वाले बाजीगर के रुप में जाना जाता है. हम बात कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिनके बीच ऑन फिल्ड या ऑफ द फिल्ड हमेशा जंग छिड़ी ही रहती है. सोमवार रात भी एक ऐसी ही जंग देखने को मिली.

धोनी के लगातार छक्कों पर उतरा गंभीर का मुंह

धोनी के लगातार दो छक्के देख गौतम गंभीर का चेहरा उतर गया

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पारी के 20 वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए. गेंदबाजी पर थे मार्क वुड. लखनऊ और मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उम्मीद थी कि मार्क वुड की तेज रफ्तार वाली गेंद धोनी के लिए मुश्किल पैदा करेगी. लेकिन जैसा कहा जाता है न कि शेर कभी बूढा नहीं होता...धोनी ने क्रीज पर उतरते ही मार्क वुड के लगातार दो दनदनाते छक्के जड़ दिए. धोनी का ये विस्फोट देख एम ए चिदंबरम स्टेडियम जहां उनके नारों से गूंज गया वहीं लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर का चेहरा ही उतर गया. गंभीर के लिए हल्की राहत की बात ये रही कि अगली गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में धोनी आउट हो गए लेकिन तबतक वे अपना काम कर चुके थे.

फैंस ने लिए मजे

धोनी के लगातार छक्कों पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का उतरा हुआ चेहरा जब टेलिविजन स्क्रिन से होता हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो क्रिकेट फैंस ने गंभीर के मजे लेने शुरु कर दिए. किसी ने लिखा, धोनी जब जब छक्का लगाता है गंभीर का चेहरा उतर जाता है. किसी ने लिखा हमेशा धोनी के छक्के गंभीर के दुख का कारण बन जाते हैं.

एक और कमेंट जो शायद सबसे मजेदार था और गंभीर भी..धोनी ने 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को छक्के लगाए. बता दें कि 2 अप्रैल 2011 को छक्का लगाकर धोनी भारत को चैंपियन बनाया था उस मैच में गंभीर ने भी 97 रनों की पारी खेली थी लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब धोनी (MS Dhoni) ले उड़े थे.

12 रन से जीती चेन्नई

CSK vs LSG, IPL 2023

बात मैच की करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ के 57 और कॉन्वे के 47 रनों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए. जवाब में लखनऊ 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी और मैच 12 रन से हार गई. लखनऊ की दो मैचों में ये पहली हार थी जबकि चेन्नई की दूसरे मैच में पहली जीत.

ये भी पढ़ें- कोई था टिकट कलेक्टर, तो कोई काटता था घास, जानिए क्रिकेटर बनने से पहले क्या करते थे ये 5 दिग्गज

Tagged:

Gautam Gambhir MS Dhoni IPL 2023 CSK vs LSG