'इतनी नफरत क्यू?' फैंस ने Charu Sharma को किया ट्रोल, वहज है MS Dhoni

Published - 02 May 2022, 01:11 PM

charu sharma

Charu Sharma: 1 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी ने की थी। चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से मात दी। इस मैच में डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। जिसके बाद आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शनीर चारु शर्मा (Charu Sharma) ने एमएस धोनी को लेकर एक ट्वीट कर दिया जिसके बाद फैंस ने उनकी जमकर क्लास ली।

Charu Sharma ने किया धोनी के लिए ये ट्वीट

charu sharma

1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में एमएस धोनी ने सुपर किंग्स की अगुवाई की थी। इस मैच में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था। इस मैच में डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड ने बहुत ही अच्छा परफ़ोर्मेंस किया था।

जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से मात देने के बाद फैंस एमएस धोनी की वाहवाही करने लगे। फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के इस प्रदर्शन का श्रेय एमएस धोनी को दिया। इसके बाद 2 मई को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शनीर चारु शर्मा (Charu Sharma) ने एमएस धोनी को लेकर एक ट्वीट कर दिया, जिस पर फैंस बहुत बुरी तरह भड़क गए। चारु शर्मा ने ट्वीट किया,

गायकवाड़ और कॉनवे के लिए तालियां। लेकिन क्या उन्होंने कप्तान के रूप में धोनी की वापसी के कारण स्कोर किया? बिलकूल नही! हालांकि अब बहुत देर हो चुकी है। चेन्नई को राहत मिली। रवींद्र जडेजा फिर से हीरो की भूमिका निभा सकते हैं।"

फैंस ने Charu Sharma को किया ट्रोल

https://twitter.com/PadmawarAmit/status/1521039970877657088?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1521039970877657088%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fcharu-sharma-trolled-after-his-tweet-for-ms-dhoni-got-viral-after-csk-vs-srh-match-98937

https://twitter.com/sureshsamy28/status/1520858077804867584?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1520858077804867584%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fcharu-sharma-trolled-after-his-tweet-for-ms-dhoni-got-viral-after-csk-vs-srh-match-98937

Tagged:

IPL 2022 MS Dhoni Charu Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर