"ये है हमारे टॉप ऑर्डर की असलियत", महज 15 रन पर टीम इंडिया ने फेंके 3 विकेट, तो आगबबूला हुए फैंस ने लगा डाली क्लास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"ये है हमारे टॉप ऑर्डर की असलियत", महज 15 रन पर टीम इंडिया ने फेंके 3 विकेट, तो आगबबूला हुए फैंस ने लगा डाली क्लास

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs NZ) का टॉप ऑर्डर बहुत ही खराब फॉर्म में नजर आया। रांची के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कीवी टीम को न्योता दिया। जिसके बाद टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन का लक्ष्य रखा।

जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और शीर्षक्रम रेत की तरह ढेर हो गया। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के ऐसे प्रदर्शन ने भारतीय फैंस का खून-खौला दिया। जिसके चलते उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर फटकार लगाई।

IND vs NZ: रेत की ढेर की तरह बिखरा भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर

Ishan Kishan: IND vs NZ

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) ने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। क्योंकि पावरप्ले से पहले ही टीम की तीन बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। सबसे पहले टीम ने ईशान किशन का विकेट खोया जिन्होंने 5 गेंदों पर महज 4 रन ही बनाए थे।

इसके बाद टीम को दूसरे झटका युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। कप्तान मिशेल सैंटनर ने शुभमन गिल को 7 रन के निजी स्कोर पर आउट कर कीवी टीम को तीसरी सफलता दिलाई। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के ऐसे प्रदर्शन ने भारतीय फैंस का खून-खौला दिया। जिसके चलते उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर फटकार लगाई।

IND vs NZ: टॉप-ऑर्डर के फ्लॉप होने पर भारतीय फैंस का खौला खून

https://twitter.com/teenbumbling/status/1618997147759960065

https://twitter.com/ArunTuThikHoGya/status/1618997185517092865

https://twitter.com/VK_254/status/1618997928772931585

https://twitter.com/theshivaikka/status/1618997198334881793

https://twitter.com/Shantanu630/status/1618997069003501569

https://twitter.com/Smart_Ladka/status/1618996562914586624

https://twitter.com/Kanishka018/status/1618999889781985280

Also Read: मां को धोखा देने वाले विवियन रिचर्ड्स का बेटी के लिए उमड़ा प्यार, शादी में पहुंचकर मसाबा को दिया आशीर्वाद, वायरल हुईं तस्वीरें

indian cricket team शुभमन गिल ISHAN KISHAN ईशान किशन IND vs NZ Rahul Tripathi shubman gill IND vs NZ 1st T20