"ये इंडिया का बाबर है", दलीप ट्रॉफी में Shubman Gill ने बनाए सिर्फ 25 रन, तो सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
"ये इंडिया का बाबर है", दलीप ट्रॉफी में Shubman Gill ने बनाए सिर्फ 25 रन, तो सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का हालिया फ़ॉर्म बिल्कुल भी अच्छा नहीं चल रहा है। पिछले दस पारियों में उनके बल्ले से दो ही अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल 2024 में भी शुभमन गिल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं, अब दलीप ट्रॉफी 2024 में भी उनका बल्ला खामोश रहा। इंडिया बी के खिलाफ खेले गए मैच में शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

Shubman Gill हुए बुरी तरह फ्लॉप

  • भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसमें गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के रोमांच को बढ़ाया। हालांकि, इस दौरान बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए।
  • बाबा इंद्रजीत, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, नवदीप सैनी और अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इंडिया ए टीम के कप्तान शुभमन गिल भी बुरी तरह से फ्लॉप हुए।
  • शदार अंदाज में पारी की शुरुआत करने के बाद वह नवदीप सैनी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 43 गेंदों में 25 रन जड़ें। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ तीन चौके निकले। उनकी इस पारी से फैंस काफी खफा हुए।

25 रन बनाकर हुए आउट

  • दरअसल, शुभमन गिल कई महीनों से आउट ऑफ फ़ॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था। इसके बाद वह श्रीलंका दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप गए।
  • टी20 सीरीज के दो मुकाबलों की दो पारियों में वह 73 रन बना सके, जबकि वनडे सीरीज की तीन पारियों में उनसे 57 रन ही बन सके। ऐसे में अब उनके दलीप ट्रॉफी के खराब प्रदर्शन से भारतीय प्रशंसक नाराज हो गए।
  • बता दें कि दलीप ट्रॉफी IND vs BAN के लिहाज से भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी जरूरी है। बेंगलुरू और अनंतपुर में खेले जा रहे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का बांग्लादेश के खिलाफ टीम में चयन हो सकता है।

Shubman Gill की फैंस ने उड़ाई खिल्ली

यह भी पढ़ें: नवदीप सैनी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी कर ठोकी तूफानी फिफ्टी, 1-1 गेंदबाज की रिमांड लेकर बचाई टीम की इज्जत

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी को टीम इंडिया ने निकाला बाहर, तो थाम लिया न्यूजीलैंड का दामन, 9 तारीख को कीवी टीम के लिए करेगा डेब्यू