"बस भाई अब रहम करो", रोहित शर्मा के सिर्फ 2 रन बनाने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर सुना दी खरी-खोटी

Published - 06 Feb 2025, 01:25 PM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। वीरवार को नागपुर में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा। रोहित शर्मा के इस फ्लॉप प्रदर्शन ने भारतीय फैंस का गुस्सा भड़का दिया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा हुए फ्लॉप

Rohit Sharma

6 फरवरी को नगपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद इंग्लैंड की पारी 248 रनों पर सिमट गई। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। 19 ओवर के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी सस्ते में आउट हो गए।

साकिब महमूद का बने शिकार

भारत की पारी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए साकिब महमूद आए। दूसरी गेंद उन्होंने रोहित शर्मा को डाली। उनके द्वारा पैड्स पर करवाई गई इनस्विंग गेंद को हिटमैन ने लेग साइड पर फ्लिक करने की कोशिश की। लेकिन बल्ले और गेंद के बीच टाइमिंग सही से नहीं बैठ सकी, जिसकी वजह से गेंद शॉर्ट मिड विकेट की तरफ हवा में चली गई और वहां खड़े फील्डर लियम लिविंगस्टोन ने आसान-सा कैच पकड़ लिया। इसी के साथ रोहित शर्मा 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनसे इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन इसमें भी खराब बल्लेबाजी कर उन्होंने भारतीय फैंस का गुस्सा भड़का दिया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई।

रोहित शर्मा को फैंस ने किया ट्रोल

यह भी पढ़ें: BCCI ने दे दिया आखिरकार रोहित शर्मा को अल्टीमेटम, अगर नहीं किया सुधार तो कप्तानी ही नहीं रिटायमेंट से चुकानी होगी कीमत

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई एक और बुरी खबर, बुमराह-पैट कमिंस के बाद अब ये खूंखार गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुआ बाहर