"OYO मत चले जाना अब...", सौरव गांगुली और रमीज राजा ने साथ में मनाया वैलेंटाइन डे, तो फैंस ने दोनों को साथ देखकर किया जमकर ट्रोल
Published - 14 Feb 2023, 12:43 PM

Valentine's day: पूरी दुनिया में आज वेलेंटाइन डे (Valentine's day) की धूम है. क्रिकेट वर्ल्ड भी अपने तरीके से प्रेम के लिए समर्पित इस दिन को धूमधाम से मना रहा है. पृथ्वी शॉ ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जो वायरल है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट दो और तस्वीरें चर्चा में हैं जो श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और अब मशहूर अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने पोस्ट की हैं. धर्मसेना द्वारा वेलेंटाइन डे (Valentine's day) पर पोस्ट इन तस्वीरों पर क्रिकेट फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
धर्मसेना ने पोस्ट की इन दो दिग्गजों की तस्वीर
कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने वेलेंटाइन डे के अवसर पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें एक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) के साथ है तो दूसरी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के साथ. सौरव गांगुली और रमीज राजा लगभग एक ही समय में पीसीबी और बीसीसीआई के मुखिया रहे हैं. इस दौरान पीसीबी और बीसीसीआई के बीच तनातनी और बयानबानजी की खबरें भी खूब चर्चा में रही हैं इसलिए वेलेंटाइन डे के दिन दोनों की तस्वीरें देख क्रिकेट फैंस खूब मजे ले रहे हैं.
फैंस ने यूं लिए मजे
सौरव गांगुली और रमीज राजा की तस्वीर पर एक फैन ने लिखा, गांगुली को इसी वजह से बीसीसीआई से बाहर किया गया. दूसरे फैन ने लिखा, लव ट्रैंगल विद गांगुली एंड राजा. एक अन्य फैन ने लिखा, बधाई हो आप दोनों शादी कब करने जा रहे हैं. हैप्पी वेलेंटाइन डे मेट, यू लवली कपल. ऐसे हजारों मजेदार कमेंट्स धर्मसेना की फेसबुक पोस्ट पर लिखे गए हैं.
धर्मसेना का करियर
कुमार धर्मसेना मौजूदा दौर में ICC के सीनियर अंपायर्स की पैनल में शामिल हैं. अंपायरिंग से पहले वे श्रीलंका के एक सफल ऑलराउंडर रहे हैं. धर्मसेना ने श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट और 141 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 69 विकेट लेने के साथ 868 रन बनाए हैं वहीं वनडे में 138 विकेट लेने के अलावा उनके नाम 1,222 रन दर्ज हैं. 2006 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2009 से वे अंपायरिंग कर रहे हैं. 2015 और 2019 वनडे विश्व कप में भी वे अंपायरिंग कर चुके हैं.